धर्मशालाः धर्मशाला नगर निगम के चुनाव के नतीजे के बाद वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि धर्मशाला नगर निगम में महापौर व उपमहापौर बनाने के लिए भाजपा को पूरा समर्थन हासिल है और इस बाबत निर्दलीय तौर पर विजेता पार्षद ने भी भाजपा के साथ मिलकर नगर निगम के गठन के लिए विस्तार से चर्चा की है. वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि भाजपा को तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने समर्थन देने के लिए हामी भरी है जिसमें से एक निर्दलीय पार्षद ने आज धर्मशाला के धौलाधार होटल में भाजपा के सभी पार्षदों की बैठक में उपस्थिति भी दर्ज करवाई है.
वन मंत्री ने कहा कि नगर निगम धर्मशाला में पिछली बार के मुकाबले इस बार भाजपा का बेहतर प्रदर्शन रहा है, पिछली बार नगर निगम धर्मशाला में कांग्रेस काबिज हुई थी. इस बार कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया गया है. वन मंत्री राकेश पठानिया ने भाजपा की जीत के लिए धर्मशाला नगर निगम के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा धर्मशाला में विकास कार्यों में तेजी लाएगी और लंबित कार्यों को समय पर पूरा किया जाएगा.
296 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को तैयार किया जा रहा प्लान
वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भी केंद्र की मोदी सरकार की देन है और इस प्रोजेक्ट के तहत युद्ध स्तर पर कार्य करने के दिशा-निर्देश दिए जाएंगे और नियमित तौर पर कार्यों की मॉनिटरिंग भी सुनिश्चित की जाएगी ताकि धर्मशाला देश भर की आदर्श स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जा सके. उन्होंने कहा कि धर्मशाला को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए 334 करोड़ रुपये की परियोजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं. इसके अतिरिक्त 296 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को प्लान तैयार किया जा रहा है.
181 करोड़ रुपये की 28 परियोजनाओं का चल रहा कार्य
पठानिया ने कहा कि 181 करोड़ रुपये की 28 परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है और 41 करोड़ की 6 परियोजनाओं की निविदाएं आमन्त्रित की गई हैं, जिनका कार्य भी शीघ्र आरम्भ कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि 74 करोड़ रुपये की लागत से अन्य विभागों के साथ कन्वर्जेंस कर 10 परियोजनाओं पर कार्य पूर्ण किया जा चुका है. 41.74 करोड़ रुपये की लागत से जीआईएस वेब पोर्टल, धर्मशाला स्मार्ट सिटी वेबसाइट, ई-नगरपालिका, भूमिगत डस्टबिन, समावेशी स्मार्ट सड़कों, स्मार्ट क्लासरूम, रूफटॉप सोलर प्लांट और रूटजोन सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: जयराम सरकार को संजीवनी: जल्द घर लौटेंगे 3 IAS, कोरोना के खिलाफ अहम रोल अदा करेंगे शुभाशीष पांडा