धर्मशाला: वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि जिला परिषद के चेयरमैन-वाइस चेयरमैन चुनाव को लेकर हमने जो दावा किया था, वो पूरा किया है. हमारे पास आज 35 लोग थे, लेकिन कोरम के लिए 36 लोग चाहिए थे. दो लोग ऐसे थे, जो खुलकर सामने नहीं होना चाहते थे, क्योंकि कुछ उनकी कमीटमेंटस थी. जो 33 लोग हमारे साथे, उन्होंने साइन किए हैं.
अब जिलाधीश द्वारा पहली फरवरी की डेट डाली गई है और उस दिन हम कम से कम 40 लेकर आएंगे. पठानिया ने कहा कि जिला पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान 31 लोग हमारे साथ थे, कल भी सीएम के समक्ष 33 लोग हमारे साथ थे और आज वो सभी 33 लोग यहां पर कोरम में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. कांग्रेस के बस दावे ही हैं, क्योंकि कांग्रेस के पास 15 से भी कम लोग हैं.
'टाइमिंग की वजह से काम खराब हुआ'
पठानिया ने माना कि हम कुछ ओवर कॉन्फीडेंट रहे और जो लोग हमारे पास आने चाहिए थे, उन्हें हम ठीक समय पर नहीं पहुंचा सके. हालांकि 3 बजे तक हमारे पास 37 लोग हो जाने थे, लेकिन टाइमिंग की वजह से काम खराब हुआ है. पहली फरवरी को हम 40 लोग लेकर आएंगे और अध्यक्ष-उपाध्यक्ष दोनों पदों पर भाजपा समर्थित पार्षद काबिज होंगे.
पठानिया ने कहा कि बहुमत हमारे साथ है, बहुमत के लिए 28 लोग चाहिए, लेकिन हमारे पास 5 ज्यादा हैं. आज इश्यू बहुमत का नहीं, बल्कि कोरम का था, जिसमें हम सफल नहीं रहे. भाजपा में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को लेकर कोई लॉबिंग किसी किस्म की नहीं हुई. अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के लिए आम सहमति के मुद्दे को अभी भाजपा ने छेड़ा नहीं है. पहली फरवरी को भाजपा पूरी तैयारी के साथ चुनाव के लिए आएगी.
ये भी पढ़ें- आजादी से पहले दस बार शिमला आए थे बापू, यहीं चला था उनकी हत्या का मुकदमा