धर्मशाला: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में अक्टूबर में आईसीसी विश्व कप के मैच होने वाले हैं. आईसीसी विश्व कप के मैचों से पहले प्रैक्टिस एरिया में फ्लड लाइटें लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा. जिससे प्रैक्टिस एरिया में अब खिलाड़ी देर रात तक बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अभ्यास कर पाएंगे. दरअसल, प्रैक्टिस एरिया में एचपीसीए की ओर से फ्लड लाइटें लगाई जाएंगी. अक्तूबर में होने वाले आईसीसी विश्व कप के मैचों से पहले प्रैक्टिस एरिया में फ्लड लाइटें लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद विश्व कप के मैचों के दौरान भी टीमों के खिलाड़ी प्रैक्टिस एरिया में फ्लड लाइटों के बीच रात में अभ्यास कर सकेंगे.
प्रैक्टिस एरिया में लगाई जाएगी फ्लड लाइट: जानकारी देते हुए एचपीसीए के डायरेक्टर संजय शर्मा ने बताया कि स्टेडियम के दोनों प्रैक्टिस एरिया में फ्लड लाइटें लगाई जाएगी ताकि दोनों टीमें एक समय में लाइटों में अभ्यास कर सकें. उन्होंने बताया कि मई में हुए आईपीएल मैचों के दौरान प्रैक्टिस एरिया में फ्लड लाइटों के ना होने के कारण बीसीसीआई ने टीमों के अभ्यास का समय शाम छह बजे से रात नौ बजे तक निर्धारित किया था. जिसके चलते क्रिकेट खिलाड़ियों को जल्द अपना प्रैक्टिस प्रैक्टिस सेशन बंद करना पड़ा था.
'अब देर शाम तक खिलाड़ी कर सकेंगे अभ्यास': संजय शर्मा ने कहा कि इसी के चलते एचपीसीए की ओर से मैदान के दोनों कोनों पर प्रैक्टिस एरिया का निर्माण किया गया था. पिच एरिया के दोनों ओर एक-एक प्रैक्टिस पिच भी बनाई थी इस पर दिल्ली, पंजाब किंग्स इलेवन और राजस्थान राॅयल्स की टीमों ने शाम को फ्लड लाइट में अभ्यास किया था. अब प्रैक्टिस एरिया में फ्लड लाइट लगने के बाद देर शाम तक खिलाड़ी अभ्यास कर पाएंगे. ऐसे में मैदान में किसी प्रैक्टिस एरिया बनाने की आवश्यकता नहीं रहेगी.
ये भी पढ़ें: ICC World Cup 2023: धर्मशाला स्टेडियम करेगा 5 वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी, 'विश्व में होगी हिमाचल की ब्रांडिंग'