देहरा: होम क्वारंटाइन का पालन न करने वाले लोगों पर अब प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. देहरा थाना के तहत होम क्वारंटाइन किए गए 6 लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया गया है. डाडासीबा क्षेत्र में रहने वाले सभी लोग हाल ही में दूसरे राज्यों से लौटे थे.
जानकारी के अनुसार संबंधित लोगों के मोबाइल फोन की लोकेशन से स्वास्थ्य विभाग को पता चला कि इन लोगों ने होम क्वारंटाइन के दौरान दिए गए दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया. ये लोग इस दौरान घरों से बाहर आते-जाते पाए गए, जिसकी जानकारी सीएमओ कांगड़ा को मिली. उन्होंने इसकी जानकारी एसपी कांगड़ा को दी.
एसपी कांगड़ा ने थाना देहरा को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उसके बाद देहरा पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. एसएचओ देहरा अश्वनी कुमार ने बताया कि पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा पुलिस ने सभी दुकानदारों को हिदायत दी है कि ग्राहक द्वारा खरीददारी करते समय सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखे वरना दुकानदार और ग्राहक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.