धर्मशाला: कोरोना पॉजिटिव महिला मरीज की ओर से होम आइसोलेशन का उल्लंघन करने पर उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है. साथ ही एसडीएम अभिषेक वर्मा ने तुरंत महिला के खिलाफ कार्रवाई करते हुए केस दर्ज करने के आदेश दिए.
जानकारी के अनुसार उपमंडल कांगड़ा निवासी इस महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. महिला ने होम आइसोलेशन में रहने की बात स्वीकार की थी. वहीं, प्रशासन को सूचना मिली कि महिला होम आइसोलेशन के नियमों का उल्लंघन कर रही है. इस पर एसडीएम अभिषेक वर्मा ने तुरंत महिला के खिलाफ कार्रवाई करते हुए केस दर्ज करने के आदेश दिए.
एसडीएम अभिषेक वर्मा ने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे पॉजिटिव मरीजों के साथ उनके परिवार के सदस्यों पर प्रशासन की पूरी नजर है.
हिमाचल में कोरोना का मीटर 10059 पर पहुंच चुका है. यहां सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सोलन में हैं. यहां कुल 2359 मामले सामने आए हैं. इसके बाद कांगड़ा में 1567, सिरमौर में 1319, मंडी में 1030, शिमला में 676 मामले सामने आए हैं. सबसे कम मामले लाहौल स्पीति में है. यहां कुल 29 मामले सामने आए हैं. किन्नौर में कुल 121 मामले सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें: रोहड़ू में कोरोना के दो नए मामले आए सामने, बढ़ा कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा