धर्मशाला: ईटीवी भारत के संवाददाता ने लोगों की इस बजट से उम्मीद को लेकर बातचीत की. धर्मशाला के लोगों का कहना है कि उन्हें आगामी बजट से पर्यटन के क्षेत्र में खासी उम्मीदें हैं. लोगों का कहना है इस क्षेत्र में जुड़ी हर चीज में जीएसटी स्लैब को थोड़ा कम होना चाहिए, जिससे पर्यटकों और पर्यटन व्यवसायियों को राहत मिलेगी. लोगों का मानना है कि जीएसटी का बजट स्लैब काफी अधिक है, जिससे पर्यटन व्यवसायियों को काफी परेशानी हो रही है.
पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि हिमाचल में प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के साथ पर्यटन क्षेत्रों को भी बढ़ाना चाहिए ताकि जो पर्यटन क्षेत्र में काम कर रहे हैं उन्हें लाभ हो सके. सरकार के इस कदम से प्रदेश में पर्यटकों की तादाद बढ़ेगी.
वहीं, धर्मशाला पहुंचे पर्यटकों का कहना था कि हिमाचल प्रदेश एक खूबसूरत प्रदेश है, लेकिन यहां के होटल काफी महंगे हैं. राज्य में आने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. प्रदेश की सड़कों की हालत में सुधार किया जाना चाहिए. यातायात की सुविधाओं को बढ़ाया जाना चाहिए, ताकि यहां पर पर्यटकों की तादाद बढ़ सके.
ये भी पढ़ें: बजट 2020-21: क्या 'पहाड़' पर चढ़ पाएगी रेल? जानें हिमाचल की जनता की उम्मीदें