ETV Bharat / state

निर्वासित तिब्बती सरकार के बजट सत्र का चौथे दिन, आधिकारिक एकजुटता प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित - Kangra latest news

निर्वासित तिब्बती सरकार के बजट सत्र के चौथे दिन कुल 15 सांसदों ने संसदीय दोरजी त्सेतेन ने समर्थित आधिकारिक एकजुटता प्रस्ताव में संशोधन बिल पर अपने विचार रखे. उचित विचार-विमर्श के बाद, तिब्बत के अंदर की महत्वपूर्ण स्थितियों पर आधिकारिक एकजुटता प्रस्ताव को दो और बिंदुओं और कुछ मामूली बदलावों के साथ सर्वसम्मति से पारित किया गया.

Exile Tibetan government budget session in Dharamshala
फोटो
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 8:11 PM IST

धर्मशाला: निर्वासित तिब्बती सरकार के बजट सत्र के चौथे दिन कुल 15 सांसदों ने आधिकारिक एकजुटता प्रस्ताव में संशोधन बिल पर अपने विचार रखे. उचित विचार-विमर्श के बाद, तिब्बत के अंदर की महत्वपूर्ण स्थितियों पर आधिकारिक एकजुटता प्रस्ताव को दो और बिंदुओं और कुछ मामूली बदलावों के साथ सर्वसम्मति से पारित किया गया.

सत्र के दौरान भारत तिब्बत समन्वय कार्यालय दिल्ली, तिब्बत वाशिंगटन डीसी का कार्यालय तिब्बती सामुदायिक विकास निधि, तिब्बत ब्यूरो जिनेवा, तिब्बत लंदन का कार्यालय, तिब्बत हाउस ट्रस्ट लंदन, तिब्बत सूचना कार्यालय कैनबरा, तिब्बती सांस्कृतिक केंद्र सीमित ऑस्ट्रेलिया, और टोक्यो के संपर्क कार्यालय एक लंबी चर्चा करने के बाद स्वीकृत किए गए.

राजनीतिक दृष्टिकोण में शांतिपूर्ण तरीके अपनाने की सलाह दी

निर्वासित तिब्बती सरकार के राष्ट्रपति डॉ लोबसांग सांगे ने सत्र के दौरान तिब्बती व्यक्तियों और संगठनों को अपने राजनीतिक दृष्टिकोण में अहिंसक और शांतिपूर्ण तरीके अपनाने की सलाह दी. उन्होंने तिब्बतियों को चीनी साइबर जासूसी के प्रति सतर्क रहने का भी मशविरा दिया. सांसदों ने तिब्बत के कार्यालय के काम की सराहना की साथ ही चीनी कन्फ्यूशियस संस्थानों के खतरे जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाया और स्टूडेंट ऑफ फ्री तिब्बत (एसएफटी), तिब्बती यूथ कांग्रेस (टीवाईसी), अमेरिका के तिब्बती समुदाय और अन्य को बंद करने में उनके अमूल्य योगदान के लिए सराहना की.

ये भी पढ़ें: किन्नौर की रिब्बा पंचायत: जहां सुविधाओं को देखकर आप भी कहेंगे...वाह!

धर्मशाला: निर्वासित तिब्बती सरकार के बजट सत्र के चौथे दिन कुल 15 सांसदों ने आधिकारिक एकजुटता प्रस्ताव में संशोधन बिल पर अपने विचार रखे. उचित विचार-विमर्श के बाद, तिब्बत के अंदर की महत्वपूर्ण स्थितियों पर आधिकारिक एकजुटता प्रस्ताव को दो और बिंदुओं और कुछ मामूली बदलावों के साथ सर्वसम्मति से पारित किया गया.

सत्र के दौरान भारत तिब्बत समन्वय कार्यालय दिल्ली, तिब्बत वाशिंगटन डीसी का कार्यालय तिब्बती सामुदायिक विकास निधि, तिब्बत ब्यूरो जिनेवा, तिब्बत लंदन का कार्यालय, तिब्बत हाउस ट्रस्ट लंदन, तिब्बत सूचना कार्यालय कैनबरा, तिब्बती सांस्कृतिक केंद्र सीमित ऑस्ट्रेलिया, और टोक्यो के संपर्क कार्यालय एक लंबी चर्चा करने के बाद स्वीकृत किए गए.

राजनीतिक दृष्टिकोण में शांतिपूर्ण तरीके अपनाने की सलाह दी

निर्वासित तिब्बती सरकार के राष्ट्रपति डॉ लोबसांग सांगे ने सत्र के दौरान तिब्बती व्यक्तियों और संगठनों को अपने राजनीतिक दृष्टिकोण में अहिंसक और शांतिपूर्ण तरीके अपनाने की सलाह दी. उन्होंने तिब्बतियों को चीनी साइबर जासूसी के प्रति सतर्क रहने का भी मशविरा दिया. सांसदों ने तिब्बत के कार्यालय के काम की सराहना की साथ ही चीनी कन्फ्यूशियस संस्थानों के खतरे जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाया और स्टूडेंट ऑफ फ्री तिब्बत (एसएफटी), तिब्बती यूथ कांग्रेस (टीवाईसी), अमेरिका के तिब्बती समुदाय और अन्य को बंद करने में उनके अमूल्य योगदान के लिए सराहना की.

ये भी पढ़ें: किन्नौर की रिब्बा पंचायत: जहां सुविधाओं को देखकर आप भी कहेंगे...वाह!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.