धर्मशालाः देश में एक बार फिर भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. कांगड़ा संसदीय सीट से भाजपा के प्रत्याशी ने कांग्रेस के पवन काजल को करीब चार लाख 77 हजार वोटों से हराया. चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद पवन काजल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
ईटीवी भारत के संवाददाता से बातचीत के दौरान पवन काजल ने कहा कि ये चुनाव दो विचारधाराओं की लड़ाई थी, जिसमें देश की जनता ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा को एक बार फिर से चुना है. उन्होंने कहा कि जनता ने जो जनादेश दिया है उसको वे स्वीकार करते हैं.
पवन काजल ने कहा कि किशन कपूर को जनता ने भारी समर्थन देकर दिल्ली भेजा है और वो चाहते हैं कि केंद्र में मंत्री पद दिया जाए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से जो वादे किए थे उन्हें वो पूरा करे ताकि जनता के साथ धोखा न हो. उन्होंने कहा कि आज देश में बेरोजगारी बहुत बड़ा मुदा है और उससे निपटने के प्रयास किए जाने चाहिए.
वहीं अपनी ही विधानसभा कांगड़ा से भी पिछड़ने पर विधायक पवन काजल ने कहा कि उन्हें जब टिकट मिली तो उनके पास कुल 45 दिन का समय था और उन्होंने 43 दिन प्रचार किया. उन्होंने कहा कि अचानक टिकट मिलने के बाद वो प्रचार में व्यस्त रहे और अपनी विधानसभा का दौरा नहीं कर पाए. उन्होंने बताया कि वो आश्वस्त थे कि टिकट उनको नहीं कांगड़ा की जनता को मिला है और इसलिए उन्हें वहां से समर्थन मिलेगा. पवन काजल ने बताया कि वो अपनी कमियों पर आत्मचिंतन करेंगे और फिर से विधानसभा के लोगों की सेवा में जुट जाएंगे.