धर्मशाला: जिला कांगड़ा में रविवार को भारतीय सेना के दो जवान, सात साल के बच्चे सहित 11 लोग कोरोना संक्रमित पाए गाए हैं. जिसमें से आठ लोगों को कोविड केयर सेंटर डाढ़ शिफ्ट किया गया है.
वहीं, बीएसएफ के जवान को सैन्य अस्पताल योल में भर्ती किया गया है. दो लोगों को कोविड केअर सेंटर बैजनाथ में शिफ्ट किया गया है. डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने मामले की पुष्टि की है.
कांगड़ा में रविवार को फतेहपुर उपमंडल के गुरेल गांव का एक सात साल का बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया है. यह संक्रमित गंगरेड़ी से दिल्ली ट्रेन से आया था और दिल्ली से कार में कांगड़ा आया था और होम क्वारंटाइन किया गया था.
दूसरा मामला लोठवां गांव का 23 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव आया है. यह 18 जून को ट्रेन से कांगड़ा आया था. उसे मौठली में संस्थागत क्वारंटीन किया गया था.
वहीं, फतेहपुर के लर्हूं गांव का एक 36 साल का बैंक कर्मी किसी दूसरे कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से पॉजिटिव आया है. इसके आलावा इंदौरा के जिंड़री गांव का एक बीएसएफ का जवान कोरोना पॉजिटिव आया है. यह जवान 18 जून को जम्मू से कांगड़ा आया था.
इन चारों लोगों को इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर डाढ़ में शिफ्ट किया गया है. इसके आलावा रक्कड़ का एक 39 वर्षीय भारतीय सेना का जवान भी कोरोना पॉजिटिव आया है. ये जवान 23 जून को अरुणाचल प्रदेश से जिला कांगड़ा आया था. उसकी सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे सैन्य अस्पताल योल में शिफ्ट किया गया है.
वहीं, 56 वर्षिय व्यकित ददिन गांव का रहने वाला दिल्ली से वापिस आया था और होम क्वारंटाइन में था. इसके अलावा 34 साल की महिला चुल्ला गांव की रहने वाली दिल्ली से वापस आई थी संस्थागत क्वारंटाइन में थी.
वहीं, 45 साल की महिला भड़याड गांव की रहने वाली दिल्ली से वापस आई थी और संस्थागत क्वारंटाइन में थी. 32 साल का युवक बन्दू गांव का रहने वाला दिल्ली से वापस आया था और होम क्वारंटाइन में था.
वहीं, 45 साल की महिला और उसका 24 साल का बेटा मैला गांव के रहने वाले संस्थागत क्वारंटाइन में थे. यह सभी लोग पॉजिटिव आए हैं.
इसके अलावा रविवार को जिला कांगड़ा के चार लोगों ने कोरोना के जंग जीती है. सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है. जिसमें से नगरोटा बगवां के सटक गांव के 46 वर्षीय व्यक्ति ने कोरोना को मात दी है. वहीं, फतेहपुर के जगनाली गांव की 51 वर्षीय महिला ने भी कोरोना को मात दी है.
इसके साथ ही 29 साल का युवक भुआणा गांव का रहने वाला है. 32 साल का व्यकित चढ़ियार का रहने वाला स्वस्थ्य हुआ है. इन चार लोगों का कोविड केयर सेंटर बैजनाथ में इलाज चल रहा था. प्रशासन ने उन्हें सात दिनों तक घर में रहने के निर्देश दिए हैं. जिला में कुल मामलों की बात की जाए तो कुल मामले 261 हो गए हैं. वहीं, एक्टिव केस की बात की जाए तो 119 मामले हो चुके हैं. 140 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 2 लोगों की मौत हो चुकी है.
पढ़ें: हिमाचल में 900 के पार हुआ कोरोना का आंकड़ा, कांगड़ा-हमीरपुर सबसे अधिक प्रभावित