ETV Bharat / state

बिजली बिल जमा नहीं करवाया तो अब ऑटोमेटिक कटेगा कनेक्शन, धर्मशाला में पायलट प्रोजेक्ट शुरू - धर्मशाला में पायलट प्रोजेक्ट शुरू

हिमाचल प्रदेश में अब बिजली का बिल समय पर नहीं भरा तो ऑटोमेटिक आपका बिजली कनेक्शन कट सकता है. प्रदेश में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों में यह नई तकनीक इजाद की गई है. जिसके माध्यम से अब ह्यूमन इंटरवेंशन खत्म हो जाएगा.

Automatic power connection cut in Dharamshala.
धर्मशाला में पायलट प्रोजेक्ट शुरू.
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 7:51 PM IST

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड (ऑपरेशन) नॉर्थ के चीफ इंजीनियर अजय गौतम.

धर्मशाला: अब विद्युत मीटर काटने विद्युत बोर्ड के कर्मी घर-घर नहीं जाएंगे, बल्कि निर्धारित समय उपरांत यदि उपभोक्ता बिल जमा नहीं करवाते हैं तो उन्हें 15 दिन का नोटिस जारी किया जाएगा. 15 दिन के नोटिस के बावजूद बिल जमा नहीं होता है तो उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन ऑटोमेटिक तरीके से कट जाएगा. दरअसल स्मार्ट मीटर में नई तकनीक इजाद की गई है. जिसके चलते मीटर काटने की प्रक्रिया में ह्यूमन इंटरवेंशन खत्म हो गई है. यह व्यवस्था विद्युत बोर्ड द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर में लागू कर दी गई है. (Automatic power connection cut in Dharamshala)

बिजली मीटर कटने के बाद यदि उपभोक्ता बिल जमा करवा देता है तो उसका बिजली कनेक्शन ऑटोमेटिक तरीके से चालू भी हो जाएगा. जिनके घरों में स्मार्ट मीटर लगे हैं, उन्हें अब यह तय करना होगा कि हर माह बिल भरना ही है, अन्यथा कनेक्शन ऑटोमेटिक कट जाएगा. निर्धारित समय पर बिल न देने वाले उपभोक्ताओं की संख्या अधिक होने के चलते इतने मीटर एक साथ काटना संभव नहीं हो पाता था, जिसका तोड़ अब विद्युत बोर्ड ने निकाल लिया है.

गौरतलब है कि धर्मशाला और शिमला में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य चल रहा है, अधिकतर उपभोक्ताओं के घर में स्मार्ट मीटर लग भी चुके हैं. विद्युत बोर्ड मंडल धर्मशाला के अंतर्गत 53 हजार के विद्युत उपभोक्ता हैं, इनमें से नगर निगम धर्मशाला एरिया में 33159 उपभोक्ता शामिल हैं और अभी धर्मशाला शहरी क्षेत्र में ही स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं.

कई बार उपभोक्ता 2 से 3 माह तक विद्युत बिल का भुगतान टालते रहते हैं, ऐसे में समय बढ़ने के साथ बिल राशि भी बढ़ जाती है, जिससे कई बार उपभोक्ता के लिए भुगतान करना मुश्किल हो जाता है. पहले यह भी शिकायत रहती थी कि विद्युत बोर्ड के कर्मचारी सही ढंग से व्यवहार नहीं करते, वहीं जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने विद्युत बोर्ड कर्मचारी पहुंचते थे तो उन्हें भी अच्छा नहीं लगता था. इन्हीं सभी समस्याओं के समाधान के लिए स्मार्ट मीटर में नई तकनीक इजाद की गई है.

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड (ऑपरेशन) नॉर्थ के चीफ इंजीनियर अजय गौतम ने बताया कि स्मार्ट मीटर में नई तकनीक को शामिल किया गया है, जिसके तहत नोटिस के 15 दिन पूर्ण होने के उपरांत ऑटोमेटिक विद्युत मीटर डिस्कनेक्ट हो जाएगा. अभी पायलट प्रोजेक्ट के तौर में इसे धर्मशाला में शुरू किया गया है. इसके बाद यदि उपभोक्ता बिल की राशि जमा करवा देता है तो फिर से ऑटोमेटिक बिजली चालू भी हो जाएगी. जिनके घरों में स्मार्ट मीटर लगे हैं, उन्हें अब यह तय करना होगा कि हर माह बिल भरना ही है, नहीं तो कनेक्शन ऑटोमेटिक कट जाएगा. इस तकनीक से ह्यूमन इंटरवेंशन खत्म हो जाएगा. (Electricity connection automatically cut) (Electricity smart meter connection in Dharamshala) (Electricity meter connection in Shimla)

ये भी पढ़ें: कुल्लू में बिजली बिल न भरने वालों पर होगी कार्रवाई, बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं की सूची हो रही तैयार

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड (ऑपरेशन) नॉर्थ के चीफ इंजीनियर अजय गौतम.

धर्मशाला: अब विद्युत मीटर काटने विद्युत बोर्ड के कर्मी घर-घर नहीं जाएंगे, बल्कि निर्धारित समय उपरांत यदि उपभोक्ता बिल जमा नहीं करवाते हैं तो उन्हें 15 दिन का नोटिस जारी किया जाएगा. 15 दिन के नोटिस के बावजूद बिल जमा नहीं होता है तो उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन ऑटोमेटिक तरीके से कट जाएगा. दरअसल स्मार्ट मीटर में नई तकनीक इजाद की गई है. जिसके चलते मीटर काटने की प्रक्रिया में ह्यूमन इंटरवेंशन खत्म हो गई है. यह व्यवस्था विद्युत बोर्ड द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर में लागू कर दी गई है. (Automatic power connection cut in Dharamshala)

बिजली मीटर कटने के बाद यदि उपभोक्ता बिल जमा करवा देता है तो उसका बिजली कनेक्शन ऑटोमेटिक तरीके से चालू भी हो जाएगा. जिनके घरों में स्मार्ट मीटर लगे हैं, उन्हें अब यह तय करना होगा कि हर माह बिल भरना ही है, अन्यथा कनेक्शन ऑटोमेटिक कट जाएगा. निर्धारित समय पर बिल न देने वाले उपभोक्ताओं की संख्या अधिक होने के चलते इतने मीटर एक साथ काटना संभव नहीं हो पाता था, जिसका तोड़ अब विद्युत बोर्ड ने निकाल लिया है.

गौरतलब है कि धर्मशाला और शिमला में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य चल रहा है, अधिकतर उपभोक्ताओं के घर में स्मार्ट मीटर लग भी चुके हैं. विद्युत बोर्ड मंडल धर्मशाला के अंतर्गत 53 हजार के विद्युत उपभोक्ता हैं, इनमें से नगर निगम धर्मशाला एरिया में 33159 उपभोक्ता शामिल हैं और अभी धर्मशाला शहरी क्षेत्र में ही स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं.

कई बार उपभोक्ता 2 से 3 माह तक विद्युत बिल का भुगतान टालते रहते हैं, ऐसे में समय बढ़ने के साथ बिल राशि भी बढ़ जाती है, जिससे कई बार उपभोक्ता के लिए भुगतान करना मुश्किल हो जाता है. पहले यह भी शिकायत रहती थी कि विद्युत बोर्ड के कर्मचारी सही ढंग से व्यवहार नहीं करते, वहीं जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने विद्युत बोर्ड कर्मचारी पहुंचते थे तो उन्हें भी अच्छा नहीं लगता था. इन्हीं सभी समस्याओं के समाधान के लिए स्मार्ट मीटर में नई तकनीक इजाद की गई है.

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड (ऑपरेशन) नॉर्थ के चीफ इंजीनियर अजय गौतम ने बताया कि स्मार्ट मीटर में नई तकनीक को शामिल किया गया है, जिसके तहत नोटिस के 15 दिन पूर्ण होने के उपरांत ऑटोमेटिक विद्युत मीटर डिस्कनेक्ट हो जाएगा. अभी पायलट प्रोजेक्ट के तौर में इसे धर्मशाला में शुरू किया गया है. इसके बाद यदि उपभोक्ता बिल की राशि जमा करवा देता है तो फिर से ऑटोमेटिक बिजली चालू भी हो जाएगी. जिनके घरों में स्मार्ट मीटर लगे हैं, उन्हें अब यह तय करना होगा कि हर माह बिल भरना ही है, नहीं तो कनेक्शन ऑटोमेटिक कट जाएगा. इस तकनीक से ह्यूमन इंटरवेंशन खत्म हो जाएगा. (Electricity connection automatically cut) (Electricity smart meter connection in Dharamshala) (Electricity meter connection in Shimla)

ये भी पढ़ें: कुल्लू में बिजली बिल न भरने वालों पर होगी कार्रवाई, बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं की सूची हो रही तैयार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.