ज्वालामुखी: इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बुजुर्ग सड़क के बीच में कुर्सी, सीढ़ी और फटा लगाकर यहां से आने-जाने वाली गाड़ियों को रोककर 10-10 रुपए ले रहा है. इस बीच यहां बैठे इस बुजुर्ग का किसी युवक ने वीडियो बना लिया. वीडियो बनाने के साथ ही युवक ने सड़क के बीच मे कुर्सी लगाकर बैठे बुजुर्ग से गाड़ियों को रोकने का कारण पूछा. बुजुर्ग ने युवक को जवाब देते हुए कहा कि वो डंगा लगवाने के लिए पैसे जुटा रहा है.
वायरल वीडियो में बुजुर्ग कह रहा है कि ये सलाह उसे विधायक रमेश धवाला ने ही दी है और जब तक पैसे इक्टठे नहीं हो जाते वह ऐसे ही गाड़ियों को रोककर उनसे 10-10 रुपए वसूल करेगा. विधायक ने बुजुर्ग को गाड़ियों से पैसे लेने की सलाह दी है या नहीं इस बात की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है, लेकिन वीडियो में बुजुर्ग ध्वाला का नाम लेता सुनाई दे रहा है.
सोशल मीडिया में वायरल मेसेज के साथ ही लिखा गया है कि 'बारिश के कारण इस बुजुर्ग का नुकसान हुआ है. बाबा जी गरीब हैं अब पैसे नहीं हैं तो सरकार को कुछ तो मदद करनी चाहिए, पर सरकार तो खुद कर्ज ले कर चल रही है. बस विधायकों के मजे हैं. अब हम पैसे भी ऐसे ही इकट्ठे करेंगे'. इस मैसेज के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. अब कई लोग स्थानीय विधायक व सरकार का मजाक उड़ा रहे हैं. हालांकि ये वीडियो कहां की है अभी ये स्प्ष्ट नही हो पाया है, लेकिन इस वीडियो में स्थानीय विधायक का ही जिक्र किया जा रहा है.
इस मामले को लेकर स्थानीय विधायक रमेश धवाला का कहना है कि ऐसी कोई जानकारी न तो उनके पास आई है और न ही उन्होंने किसी बुजुर्ग को ऐसी सलाह दी है. फिर भी इस मामले का पता किया जाएगा. फिलहाल बुजुर्ग के इस 'नाके' ने सरकारी व्यवस्थाओं पर ऐसा तमाचा जड़ा है, जिसकी आवाज देर सवेर सरकार के कानों में जरूर गूंजेंगी.
ये भी पढ़ें- हाये ये बेरोजगारी! 42 पदां पर 14 हजार बेरोजगारें किता आवेदन