ETV Bharat / state

कांगड़ा में कोरोना के आठ नए मामले, सभी की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली

author img

By

Published : Jun 23, 2020, 8:39 AM IST

कांगड़ा जिला में कोरोना वायरस के आठ नए मामले सामने आए हैं. सभी लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली बताई जा रही है. कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद प्रशासन और जिला स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है.

Eight new cases of corona in Kangra district
टांडा मेडिकल हॉस्पिटल

धर्मशाला: प्रदेश में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना मामलों ने प्रशासन और सरकार की नींद उड़ा रखी है. जिला कांगड़ा में रोजोना कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा में तेजी से इजाफा हो रहा है. सोमवार देर रात जिले में आठ और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. कोविड-19 के यह मामले धीरा, बैजनाथ और जयसिंहपुर से संबंधित हैं.

बैजनाथ के मलेहड़ गांव से 31 और 23 साल के युवक संक्रमित पाए गए हैं. दोनों राधा स्वामी सत्संग भवन परौर में संस्थागत क्वारंटाइन में थे. दोनों की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली की बताई जा रही है. कोरोना वायरस की पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आने के बाद दोनों युवकों को धर्मशाला कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.

वहीं, जयसिंहपुर के गुलेहड़ गांव से 41 साल की महिला और उसकी 24 साल की भतीजी भी कोरोना संक्रमित है. इसके अलावा दिल्ली से लौटे पालमपुर के चंगेहड़ गांव से 47 साल के व्यक्ति की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव है. तीनों की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली की है. तीनों लोग आलमपुर में संस्थागत क्वारंटीन थे.

वहीं, 50 साल की महिला और उसका 30 साल का उसका बेटा और 23 साल की बहू भी संक्रमित हुए हैं. तीनों धीरा के पनियानाली गांव के रहने वाले हैं. सभी की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली की है. तीनों लोग होम क्वारंटीन किए गए थे.

मामलों की पुष्टि करते हुए डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमितों के कुल 199 मामले हैं. वहीं, मौजूदा वक्त में 78 एक्टिव केस हो गए हैं. 120 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घरों को जा चुके हैं. वहीं, जिला में अभी तक एक व्यकित की मौत हुई है.

गौरतलब है कि हिमाचल में अब तक 866 लोगों के जांच के लिए कोरोना सैंपल लिए गए. इनमें शिमला आईजीएमसी में 218 टेस्ट हुए. सीआरआई कसौली में 57, टांडा मेडिकल कॉलेज में 223, आईएचबीटी में 204, नैरचौक मंडी में 75, नाहन में 30 और चंबा में 59 लोगों की जांच की गई है.

ये भी पढ़ें: COVID-19: हिमाचल में 716 कोरोना के मामले, 5 दिन में बढ़े 148 केस

धर्मशाला: प्रदेश में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना मामलों ने प्रशासन और सरकार की नींद उड़ा रखी है. जिला कांगड़ा में रोजोना कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा में तेजी से इजाफा हो रहा है. सोमवार देर रात जिले में आठ और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. कोविड-19 के यह मामले धीरा, बैजनाथ और जयसिंहपुर से संबंधित हैं.

बैजनाथ के मलेहड़ गांव से 31 और 23 साल के युवक संक्रमित पाए गए हैं. दोनों राधा स्वामी सत्संग भवन परौर में संस्थागत क्वारंटाइन में थे. दोनों की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली की बताई जा रही है. कोरोना वायरस की पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आने के बाद दोनों युवकों को धर्मशाला कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.

वहीं, जयसिंहपुर के गुलेहड़ गांव से 41 साल की महिला और उसकी 24 साल की भतीजी भी कोरोना संक्रमित है. इसके अलावा दिल्ली से लौटे पालमपुर के चंगेहड़ गांव से 47 साल के व्यक्ति की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव है. तीनों की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली की है. तीनों लोग आलमपुर में संस्थागत क्वारंटीन थे.

वहीं, 50 साल की महिला और उसका 30 साल का उसका बेटा और 23 साल की बहू भी संक्रमित हुए हैं. तीनों धीरा के पनियानाली गांव के रहने वाले हैं. सभी की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली की है. तीनों लोग होम क्वारंटीन किए गए थे.

मामलों की पुष्टि करते हुए डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमितों के कुल 199 मामले हैं. वहीं, मौजूदा वक्त में 78 एक्टिव केस हो गए हैं. 120 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घरों को जा चुके हैं. वहीं, जिला में अभी तक एक व्यकित की मौत हुई है.

गौरतलब है कि हिमाचल में अब तक 866 लोगों के जांच के लिए कोरोना सैंपल लिए गए. इनमें शिमला आईजीएमसी में 218 टेस्ट हुए. सीआरआई कसौली में 57, टांडा मेडिकल कॉलेज में 223, आईएचबीटी में 204, नैरचौक मंडी में 75, नाहन में 30 और चंबा में 59 लोगों की जांच की गई है.

ये भी पढ़ें: COVID-19: हिमाचल में 716 कोरोना के मामले, 5 दिन में बढ़े 148 केस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.