नूरपुर: सिविल अस्पताल नूरपुर में डॉक्टर्स और नर्स धरने पर बैठ गए. सोमवार को अस्पताल में कुछ मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन उनके परिजन पूरा दिन अस्पताल परिसर में घूमते नजर आए. इसके बावजूद भी सिविल अस्पताल नूरपुर को सेनिटाइज नहीं किया गया था, जिसको लेकर डॉक्टर्स और नर्स धरने पर बैठ गए.
अस्पताल के चिकित्सकों और अन्य स्टॉफ ने जानकारी देते हुए कहा कि अपनी सुरक्षा के मद्देनजर उन्होंने अंदर जाने से मना किया है. धरने पर बैठे डॉक्टरों ने मांग की है कि कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए स्टाफ को क्वारंटाइन किया जाए.
धरने पर बैठ डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों को एसएमओ नूरपुर ने मानाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन धरने पर बैठे डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे. वहीं, मामले को लेकर एसएमओ डॉ. दिलवर ने बताया कि जो भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए हैं उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा.
बता दें कि हिमाचल में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन भी कोरोना पाजिटिव पाए गए थे. इसके अलावा कोरोना के आकंड़े सात हजार के पार जा चुके हैं.