नूरपुर: कांगड़ा जिला के नूरपुर क्षेत्र में मुस्लिम युवती के हिंदू युवक से शादी करने पर लड़की पक्ष ने विरोध जताया है. लड़की पक्ष के भारी एतराज के चलते मामला नूरपुर पुलिस के पास पहुंचा.
मिली जानकारी के अनुसार नूरपुर क्षेत्र में हिन्दू-मुस्लिम सुमदाय से संबंधित युवक और युवती ने 20 सितंबर को शादी कर ली. दोनों पिछले काफी समय से एक दूसरे के साथ प्रेम संबंध में थे. प्रेमी जोड़े ने हिन्दू-रीति रिवाज के साथ शादी की है, लेकिन लड़की के परिजनों ने गैरधर्म में शादी का विरोध किया है.
परिजनों ने लड़की पर युवक को छोड़ने का दबाव बनाया और पुलिस में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने उपमंडलीय मैजिस्ट्रेट से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर लड़के के घर में जाकर दबिश दी, लेकिन हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद लड़की ने अपने पति का साथ दिया और उसी के साथ रहने का फैसला लिया.
पति- पत्नी ने पुलिस पर मारपीट और डराने-धमकाने का भी आरोप लगाया है. युवती का कहना है कि उसने अपनी मर्जी से लड़के के साथ शादी की है. वहीं, युवक का कहना है कि वह दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से शादी कर रहे हैं.
डीएसपी नूरपुर साहिल अरोड़ा के अनुसार लड़की के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था. उन्होंने कहा कि लड़की ने अपने पति के साथ रहने की बात कही तो दोनों को छोड़ दिया गया.