ETV Bharat / state

Google पर नंबर सर्च करना पड़ा भारी, साइबर ठगों ने युवती को लगाया ₹1 लाख का चूना

धर्मशाला में एक युवती को गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च करना भारी पड़ गया. गूगल पर मिले नंबर पर युवती ने कॉल किया तो साइबर ठगों ने उसे अपनी जाल में फंसा कर करीब एक लाख का चूना लगा दिया. मामले में युवती ने देहरा थाना में शिकायत दर्ज करवाई. जिसके बाद साइबर सेल ने कार्रवाई करते हुए युवती को 65 हजार वापस करवाये. पढ़िए पूरी खबर...(Dharamshala Cyber Crime) (Dharamshala Cyber criminal cheated 1 lakh)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 3, 2023, 6:12 PM IST

धर्मशाला: कांगड़ा जिले के देहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवती से एक लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. मामले में युवती ने पुलिस को शिकायत की. जिसके आधार पर साइबर सेल ने त्वरित कार्रवाई की. फिलहाल साइबर सेल ने राशि को होल्ड करवाकर 65 हजार रुपये उसे वापस दिला दिए हैं.

जानकारी के मुताबिक ढलियारा के निकटवर्ती गांव कड़ोआ की एक युवती के घर का इंटरनेट काम नहीं कर रहा था. इसलिए उसने गूगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च किया और उस पर मिले संबंधित नंबर पर काॅल की. कस्टमर केयर सेंटर की ओर से उसे एक ऑनलाइन फार्म भरने के लिए कहा गया. साथ ही फार्म करने के बाद 10 रुपये का भुगतान करने को कहा गया.

उसके बाद जैसे ही फार्म भरकर युवती ने 10 रुपये का भुगतान किया, उसके कुछ देर बाद युवती के मोबाइल पर एक एसएमएस आया. जिसमें उसके स्टेट बैंक खाता से 99,865 रुपये कटने का मैसेज मिला. जिसके बाद युवती ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिस पर कार्रवाई करते हुए साइबर क्राइम सेल ने उस रकम को होल्ड करवा दिया और अब 65,700 रुपये युवती को वापस मिल गए.

एएसपी कांगड़ा हितेश लखनपाल ने बताया कि देहरा विधानसभा में एक रिपोर्ट आई है, जिसमे एक युवती ने बताया कि उनके साथ एक लाख रूपये की ठगी हुई है. मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हितेश लखनपाल ने बताया कि ठगी का सबसे बड़ा कारण लालच है. हम लोग सोचते है की रातों रात अमीर बन जाए और एक दूसरे को देख कर पैसे कमाने की होड़ लगी है. ऐसा नहीं होना चाहिए मेहनत कर के ही पैसे कमाने चाहिए.

ये भी पढ़ें: NIT हमीरपुर ड्रग्स प्रकरण में पुलिस ने बड़े तस्करों को दबोचा, कोर्ट ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

धर्मशाला: कांगड़ा जिले के देहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवती से एक लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. मामले में युवती ने पुलिस को शिकायत की. जिसके आधार पर साइबर सेल ने त्वरित कार्रवाई की. फिलहाल साइबर सेल ने राशि को होल्ड करवाकर 65 हजार रुपये उसे वापस दिला दिए हैं.

जानकारी के मुताबिक ढलियारा के निकटवर्ती गांव कड़ोआ की एक युवती के घर का इंटरनेट काम नहीं कर रहा था. इसलिए उसने गूगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च किया और उस पर मिले संबंधित नंबर पर काॅल की. कस्टमर केयर सेंटर की ओर से उसे एक ऑनलाइन फार्म भरने के लिए कहा गया. साथ ही फार्म करने के बाद 10 रुपये का भुगतान करने को कहा गया.

उसके बाद जैसे ही फार्म भरकर युवती ने 10 रुपये का भुगतान किया, उसके कुछ देर बाद युवती के मोबाइल पर एक एसएमएस आया. जिसमें उसके स्टेट बैंक खाता से 99,865 रुपये कटने का मैसेज मिला. जिसके बाद युवती ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिस पर कार्रवाई करते हुए साइबर क्राइम सेल ने उस रकम को होल्ड करवा दिया और अब 65,700 रुपये युवती को वापस मिल गए.

एएसपी कांगड़ा हितेश लखनपाल ने बताया कि देहरा विधानसभा में एक रिपोर्ट आई है, जिसमे एक युवती ने बताया कि उनके साथ एक लाख रूपये की ठगी हुई है. मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हितेश लखनपाल ने बताया कि ठगी का सबसे बड़ा कारण लालच है. हम लोग सोचते है की रातों रात अमीर बन जाए और एक दूसरे को देख कर पैसे कमाने की होड़ लगी है. ऐसा नहीं होना चाहिए मेहनत कर के ही पैसे कमाने चाहिए.

ये भी पढ़ें: NIT हमीरपुर ड्रग्स प्रकरण में पुलिस ने बड़े तस्करों को दबोचा, कोर्ट ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.