ETV Bharat / state

Dharamshala Cricket Stadium: वनडे क्रिकेट विश्व कप के 5 मैचों के सफल आयोजन के लिए, कल एचपीसीए इंद्रु नाग देवता का लेगा आशीर्वाद - कांगड़ा न्यूज

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में वर्ल्ड कप के पांच मैचों के सफल आयोजन को लेकर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) धर्मशाला के आराध्य देवता भगवान इंद्रूनाग को मनाने के लिए कल विशेष पूजन करेगा. इस दौरान कन्या पूजन भी की जाएगी. बता दें कि एचपीसीए द्वारा इस परंपरा का निर्वहन हर बार किया जाता है. पढ़ें पूरी खबर.. (Dharamshala Cricket Stadium)

HPCA will worship Indru Nag Devta
मैचों के सफल आयोजन के लिए एचपीसीए करेगी इंद्रु नाग देवता की पूजा
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 25, 2023, 7:11 PM IST

Updated : Sep 25, 2023, 8:38 PM IST

मैचों के सफल आयोजन के लिए एचपीसीए करेगी इंद्रु नाग देवता की पूजा

धर्मशाला: धर्मशाला में आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप के 5 मैचों के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार को एचपीसीए द्वारा इंद्रु नाग देवता के मंदिर में पूजा अर्चना की जाएगी. दरअसल, हर बार की तरह इस बार भी धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने वाले मैचों के सफल आयोजन को लेकर एचपीसीए के अधिकारी इंद्रु नाग मंदिर में जाएंगे और क्रिकेट मैचों के दौरान बारिश न होने की मन्नत मांगेंगे, गौरतलब है कि इससे पहले भी जब धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में कोई भी क्रिकेट मैच खेला जाना होता है, उससे कुछ समय पहले एचपीसीए के अधिकारी इंद्रु नाग मंदिर में जाते है और मैच के सफल आयोजन की दुआ मांगते है.

दरअसल, धर्मशाला के लोगों का यह मानना है कि धर्मशाला में किसी भी बड़े आयोजन से पहले इंद्रु नाग का आशीर्वाद लिया जाता है, अगर कोई व्यक्ति आयोजन से पहले इंद्रु नाग मंदिर में नही जाता है तो उस व्यक्ति के आयोजन में हमेशा बारिश हो जाती है. वहीं, एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में विश्व कप के पांच मैच खेले जाने हैं, ऐसे में एचपीसीए में सभी प्रकार की तैयारियों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कल मंगलवार को एचपीसीए के सभी अधिकारी इंद्रु नाग मंदिर में जाएंगे और इन पांचो मैचों के सफल आयोजन की कामना करेंगे. उन्होंने बताया कि इस मौके पर एचपीसीए द्वारा इंद्रु नाग मंदिर में भंडारे के आयोजन के साथ कन्या पूजन भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 27 सितंबर को विश्व कप की ट्रॉफी भी धर्मशाला पहुंच जाएगी, जिसको लेकर एचपीसीए ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

अवनीश परमार ने कहा कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के पांचों मैचों को लेकर 4 अक्टूबर से क्रिकेट खिलाड़ी भी धर्मशाला पहुंचना शुरू हो जाएंगे. वहीं, क्रिकेट खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी जिला कांगड़ा प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर ली गई है. उन्होंने कहा कि इस बार धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 8 विभिन्न देशों के टीम के खिलाड़ी धर्मशाला पहुंचेंगे और क्रिकेट खिलाड़ियों को हिमाचली संस्कृति से भी रूबरू करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Dharamshala Cricket Stadium: वर्ल्ड कप मैचों को लेकर BCCI और ICC टीम के सदस्यों का धर्मशाला दौरा, मैचों को लेकर HPCA ने शुरू की तैयारियां

मैचों के सफल आयोजन के लिए एचपीसीए करेगी इंद्रु नाग देवता की पूजा

धर्मशाला: धर्मशाला में आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप के 5 मैचों के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार को एचपीसीए द्वारा इंद्रु नाग देवता के मंदिर में पूजा अर्चना की जाएगी. दरअसल, हर बार की तरह इस बार भी धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने वाले मैचों के सफल आयोजन को लेकर एचपीसीए के अधिकारी इंद्रु नाग मंदिर में जाएंगे और क्रिकेट मैचों के दौरान बारिश न होने की मन्नत मांगेंगे, गौरतलब है कि इससे पहले भी जब धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में कोई भी क्रिकेट मैच खेला जाना होता है, उससे कुछ समय पहले एचपीसीए के अधिकारी इंद्रु नाग मंदिर में जाते है और मैच के सफल आयोजन की दुआ मांगते है.

दरअसल, धर्मशाला के लोगों का यह मानना है कि धर्मशाला में किसी भी बड़े आयोजन से पहले इंद्रु नाग का आशीर्वाद लिया जाता है, अगर कोई व्यक्ति आयोजन से पहले इंद्रु नाग मंदिर में नही जाता है तो उस व्यक्ति के आयोजन में हमेशा बारिश हो जाती है. वहीं, एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में विश्व कप के पांच मैच खेले जाने हैं, ऐसे में एचपीसीए में सभी प्रकार की तैयारियों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कल मंगलवार को एचपीसीए के सभी अधिकारी इंद्रु नाग मंदिर में जाएंगे और इन पांचो मैचों के सफल आयोजन की कामना करेंगे. उन्होंने बताया कि इस मौके पर एचपीसीए द्वारा इंद्रु नाग मंदिर में भंडारे के आयोजन के साथ कन्या पूजन भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 27 सितंबर को विश्व कप की ट्रॉफी भी धर्मशाला पहुंच जाएगी, जिसको लेकर एचपीसीए ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

अवनीश परमार ने कहा कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के पांचों मैचों को लेकर 4 अक्टूबर से क्रिकेट खिलाड़ी भी धर्मशाला पहुंचना शुरू हो जाएंगे. वहीं, क्रिकेट खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी जिला कांगड़ा प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर ली गई है. उन्होंने कहा कि इस बार धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 8 विभिन्न देशों के टीम के खिलाड़ी धर्मशाला पहुंचेंगे और क्रिकेट खिलाड़ियों को हिमाचली संस्कृति से भी रूबरू करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Dharamshala Cricket Stadium: वर्ल्ड कप मैचों को लेकर BCCI और ICC टीम के सदस्यों का धर्मशाला दौरा, मैचों को लेकर HPCA ने शुरू की तैयारियां

Last Updated : Sep 25, 2023, 8:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.