धर्मशाला: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में अक्टूबर माह में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप के मैचों को लेकर बुधवार को बीसीसीआई और आईसीसी टीम के सदस्य जायजा लेने धर्मशाला पहुंचे. जहां टीम ने स्टेडियम में मैचों को लेकर किस तरह से एचपीसीए द्वारा प्रबंध किए जा रहे हैं इसकी जानकारी ली. बता दें कि इन वर्ल्ड कप के मैचों को लेकर भी लोगों में खासा उत्साह अभी से देखने को मिल रहा है, क्योंकि यह पहली मर्तबा है कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड कप के पांच मैच खेले जाने हैं.
वहीं, एचपीसीए के निदेशक संजय शर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम को वर्ल्ड कप के पांच मैचों की मेजबानी करने का मौका मिला है. इसको लेकर आईसीसी और बीसीसीआई की टीम के सदस्यों ने आज धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम का भी दौरा किया है ताकि इस इवेंट में किसी भी तरह की कोई कमी न रहे.
खिलाड़ियों की सुरक्षा का आंकलन किया बीसीसीआई: दरअसल, संजय शर्मा ने कहा कि आईसीसी इस इवेंट के प्रमुख आयोजक है और बीसीसीआई आईसीसी के निर्देशों के अनुसार ही काम करता और इसी को लेकर आज बीसीसीआई की टीम के सदस्यों और आईसीसी टीम के सदस्यों ने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पहुंच कर हर काम का आंकलन किया है. संजय शर्मा ने कहा कि बीसीसीआई की टीम द्वारा मैच खेलने के लिए आने वाले खिलाड़ियों की सुरक्षा, जहां पर क्रिकेट खिलाड़ियों को रहने की सुविधा दी जाएगी और जिस रास्ते से खिलाड़ी क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेलने के लिए पहुंचेंगे इन सभी पहलुओं पर बीसीसीआई की टीम के सदस्यों ने गहनता से जांच की है ताकि क्रिकेट खिलाड़ियों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोई चूक न हो सके.
संजय शर्मा ने कहा कि बीसीसीआई द्वारा कैसे इस इवेंट को खूबसूरत और यादगार बनाया जा सकता है इसको लेकर भी बीसीसीआई की टीम के सदस्यों और आईसीसी की टीम ने एचपीसीए के अधिकारियों के साथ बात की है. उन्होंने कहा कि अभी कुछ समय पहले ही एचपीसीए द्वारा धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम को उखाड़कर दोबारा से बनाया गया है, क्योंकि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में अक्सर बारिश होने का माहौल बना रहता है. ऐसे में अगर स्टेडियम में बारिश होती है तो नई टेक्नोलॉजी के चलते अब मैदान को आधे घंटे में सूखाकर खेलने लायक बनाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: ICC World Cup 2023: धर्मशाला स्टेडियम करेगा 5 वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी, 'विश्व में होगी हिमाचल की ब्रांडिंग'