धर्मशाला: भूकंप के लिहाज से पूरे देश में 4 सिस्मिक जोन हैं. धर्मशाला की बात करें तो यह सिस्मिक जोन 4 और 5 के बीच में आता है. जो काफी खतरनाक माना जाता है. पूरा हिमाचल भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील है, क्योंकि यहां टेक्टोनिक प्लेट्स हैं, जो कि मेन बाउंड्री थ्रस्ट, मेन सेंट्रल थ्रस्ट और हिमालयन फ्रंटल थ्रस्ट (जो चंडीगढ़ के पास से क्रॉस करता है) आजकल सक्रिय हैं, इनकी वजह से कभी भी भूकंप आ सकता है.
ऐसे में 21 मार्च को आए भूकंप पर हिमाचल प्रदेश के केंद्रीय विश्वविद्यालय में कार्यरत स्कूल ऑफ अर्थ एंड एनवायरनमेंट साइंस के डीन प्रो. एके महाजन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि विश्व के नौ देशों में अफगानिस्तान के भूकंप की तीव्रता देखी गई थी. भूकंप की गहराई बहुत ज्यादा होने व सतह दूर होने के चलते इसका प्रभाव दिल्ली, धर्मशाला और शिमला में देखा गया था. भूकंप की तीव्रता 6.6 से 6.8 मापी गई थी.
उन्होंने बताया कि पहले तर्की में भूकंप आया था, फिर 21 मार्च को अफगानिस्तान में भूकंप आया. नेपाल में वर्ष 2015 और 2022 में भूकंप आया. भारत की बात करें तो 1905 में भूकंप आया था, उसके बाद वर्ष 1968 और 1978 में भूकंप आया था. बता दें कि सिस्मिक जोन का अर्थ वह भूकंपीय क्षेत्र है जहां भूकंप आने की संभावना सबसे अधिक होती है. भूकंप की संवेदनशीलता के अनुसार भारत को 2 से 5 जोन में बांटा गया है. क्षेत्र की संरचना के अनुसार भूकंप को लेकर इलाके को कम खतरनाक से लेकर खतरनाक जोन में बांटा गया है. इसमें जोन 2 जहां सबसे कम खतरनाक माना जाता है, वहीं जोन 5 सबसे अधिक खतरनाक माना जाता है.
भूकंप की दृष्टि से भवन कमजोर- अफगानिस्तान में आए भूकंप से धर्मशाला, शिमला और दिल्ली के भवनों के हिलने पर प्रो. महाजन ने कहा कि इसका अर्थ है कि हमारे भवन भूकंप की दृष्टि से बहुत कमजोर है, क्योंकि अधिकतर भवन भूकंप रोधी नहीं है या सॉफ्ट सॉइल पर बने हुए हैं. बहुमंजिला भवन यदि सॉफ्ट सॉइल पर बनेंगे तो भूकंप से नुकसान होगा, नॉर्थ इंडिया में इस भूकंप का ज्यादा प्रभाव देखने को मिला है.
भूकंप रोधी तकनीक बारे सोचने की जरूरत- धर्मशाला में वर्ष 1986 में भूकंप आया था, उसके बाद आज तक भूकंप नहीं आया. पिछले कुछ समय में छोटे-छोटे भूकंप आने से कुछ एनर्जी रिलीज भी हुई है, लेकिन अभी भी काफी एनर्जी स्टोर्ड है, ऐसे में कहा जा सकता है कि आगे आने वाले दिनों में भूकंप के झटके आते रहेंगे. ऐसे में भूकंप रोधी तकनीक के बारे में सोचना जरूरी है. बड़ी तीव्रता का झटका आए तो पूरे हिमाचल में काफी नुकसान होने की संभावना है, फिर चाहे धर्मशाला हो या मंडी.
भूकंप आने पर करने चाहिए ये उपाय-
- अगर आप किसी बिल्डिंग में मौजूद हैं तो तुरंत वहां से निकलकर खुले स्थान में आएं.
- किसी इमारत के आसपास न खड़े हों.
- इमारत से नीचे आने के लिए लिफ्ट का इस्तेमाल न करें और सीढ़ियों से नीचे आएं.
- खिड़कियों और दरवाजों को खुला रखें.
- बिजली के सभी स्विच ऑफ कर दें.
- अगर बिल्डिंग से उतर पाना संभव न हो तो वहां किसी मेज, बेड या चौकी के नीचे छिपें.
- ये भी पढ़ें: शिमला: ठियोग में भूस्खलन में दबी इमारत, 3 लोगों ने कूदकर बचाई जान, कोई जानी नुकसान नहीं