ज्वालामुखी: विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में मंगलवार को कार्तिक महीने की पूर्णिमा के दिन हजारों श्रद्धालुओं ने ज्वाला मां की ज्योतियों के दर्शन किए और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया. महिलाओं ने अपने घर की सुख शांति व परिवार की रक्षा के लिए मंदिर के प्राचीन तालाब में पेड़े (खोया से बना मिष्ठान) भी तारे.
मंगलवार को मंदिर में समस्त पुजारियों की तरफ से 51 किलो चावल व माह की खिचड़ी, मूली कंडा व दही का भोग पहले मंदिर में चढ़ाया फिर सभी श्रद्धालुओं को भोग बांटा गया. पुजारी सौरव शर्मा ने बताया कि ज्वालामुखी मंदिर में कार्तिक शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर भोग ज्वाला मां को लगाया और फिर सभी भक्तों में बांटा गया.