ETV Bharat / state

कार्तिक पूर्णिमा: ज्वालामुखी मंदिर में श्रद्धालुओं का लगा तांता, महिलाओं ने तालाब में तारे पेड़े - Karthik Purnima

मंगलवार को ज्वालामुखी मंदिर में कार्तिक महीने की पूर्णिमा के दिन हजारों श्रद्धालुओं ने ज्वाला मां की ज्योती के दर्शन किए और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया.

कार्तिक पूर्णिमा: ज्वालामुखी मंदिर में श्रद्धालुओं का लगा तांता, महिलाओं ने तालाब में बेड़े तारें
author img

By

Published : Nov 12, 2019, 8:55 PM IST

ज्वालामुखी: विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में मंगलवार को कार्तिक महीने की पूर्णिमा के दिन हजारों श्रद्धालुओं ने ज्वाला मां की ज्योतियों के दर्शन किए और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया. महिलाओं ने अपने घर की सुख शांति व परिवार की रक्षा के लिए मंदिर के प्राचीन तालाब में पेड़े (खोया से बना मिष्ठान) भी तारे.

वीडियो.

मंगलवार को मंदिर में समस्त पुजारियों की तरफ से 51 किलो चावल व माह की खिचड़ी, मूली कंडा व दही का भोग पहले मंदिर में चढ़ाया फिर सभी श्रद्धालुओं को भोग बांटा गया. पुजारी सौरव शर्मा ने बताया कि ज्वालामुखी मंदिर में कार्तिक शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर भोग ज्वाला मां को लगाया और फिर सभी भक्तों में बांटा गया.

ज्वालामुखी: विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में मंगलवार को कार्तिक महीने की पूर्णिमा के दिन हजारों श्रद्धालुओं ने ज्वाला मां की ज्योतियों के दर्शन किए और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया. महिलाओं ने अपने घर की सुख शांति व परिवार की रक्षा के लिए मंदिर के प्राचीन तालाब में पेड़े (खोया से बना मिष्ठान) भी तारे.

वीडियो.

मंगलवार को मंदिर में समस्त पुजारियों की तरफ से 51 किलो चावल व माह की खिचड़ी, मूली कंडा व दही का भोग पहले मंदिर में चढ़ाया फिर सभी श्रद्धालुओं को भोग बांटा गया. पुजारी सौरव शर्मा ने बताया कि ज्वालामुखी मंदिर में कार्तिक शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर भोग ज्वाला मां को लगाया और फिर सभी भक्तों में बांटा गया.

Intro:ज्वालामुखी मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा को 51 किलो चावल व् माह की खिचड़ी सभी भक्तों में बांटी


हजारों श्रद्धालुओं ने ज्वाला माँ के दर्शन किएBody:लोकेशन --ज्वालामुखी
रिपोटर --नितेश कुमार



ज्वालामुखी मंदिर में आज मगलवार कार्तिक पूर्णिमा के दिन हजारों श्रद्धालुओं ने ज्वाला माँ के दर्शन किए
ज्वालामुखी मंदिर में कार्तिक पर्णिमा के दिन महिलाओं ने मंदिर के प्राचीन तालाब में बेड़े तारें --
विश्व विख्यात शक्ति पीठ ज्वालामुखी मंदिर में आज मंगलबार को कार्तिक महीने की पूर्णिमा के दिन हजारों श्रद्धालुओं ने ज्वाला माँ की ज्योतियों के दर्शन किए और माँ का शुभाशीर्वाद प्राप्त किया। आज मंदिर के प्राचीन तालाब में सैंकड़ों महिलाओं ने अपने घर की सुख शांति व् परिवार की रक्षा करने के लिए बेड़े भी तारें और कामना की विष्णु भगवान सभी के बेड़े भव सागर से पार लगाए। आज मंदिर में समस्त पुजारियों की तरफ से 51 किलो चावल व् माह की खिचड़ी, मूली कंडा व् दही का भोग पहले माँ को लगाया फिर सभी बाहर से आए हुए श्रद्धालुओं में खिचड़ी का भोग बांटा गया।
व् \ ओ --पुजारी सौरव शर्मा ने वताया की ज्वालामुखी मंदिर में आज कार्तिक शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के उपलक्ष पर 51 किलो चावल व् माह की खिचड़ी ,मूली कंडा व् दही का भोग ज्वाला माँ को लगाया और फिर सभी भक्तों में बांटा गया | हम ज्वाला माँ से सदैव यही कामना करते है की माँ ज्वाला की कृपा समस्त भक्तों रहे और पुरे विश्व का कल्याण हो।

-Conclusion:बाइटस - पुजारी सौरव शर्मा ज्वालामुखी मंदिर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.