ETV Bharat / state

एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर लोगों में भय का माहौल, ग्रामीणों ने प्रशासन से की स्थिति स्पष्ट करने की मांग - kangra news

कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर गगल पंचायत प्रधान रविंद्र बाबा के नेतृत्व में ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने डीसी से मुलाकात की. लोगों ने डीसी कांगड़ा से मांग की है कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण पर स्थिति स्पष्ट की जाए.

delegation met with dc kangra over airport expansion issue
एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर लोगों में भय का माहौल
author img

By

Published : Jan 6, 2020, 7:22 PM IST

धर्मशालः कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर जहां एक ओर विरोध हो रहा है, वहीं लोग एयरपोर्ट के विस्तार की स्थिति को स्पष्ट करने की मांग कर रहे हैं. सोमवार को गग्गल पंचायत प्रधान रविंद्र बाबा के नेतृत्व में ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने डीसी से मुलाकात की.

गगल पंचायत के प्रधान रविंद्र बाबा ने कहा कि डीसी कांगड़ा से जनता की मांग है कि गग्गल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण पर स्थिति स्पष्ट की जाए. लोगों में विस्थापन का भय बना हुआ है, ऐसे में प्रशासन स्पष्ट करे कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए कौन सी जगह अधिग्रहित की जानी है.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा कि विरोध करने वाले भी अपनी जगह सही हैं, क्योंकि उन्हें भी स्थिति स्पष्ट नहीं है. सरकार और प्रशासन स्थिति स्पष्ट कर दे तो विरोध भी नहीं होगा. डीसी कांगड़ा ने हमें आश्वासन दिया है कि समय आने पर प्रशासन ग्रामीणों से इस मसले पर बात करेगा.

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि गग्गल के लोगों का प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला है. एयरपोर्ट विस्तारीकरण का प्लान चल रहा है, जिसे लेकर कुछ भूमि अधिग्रहित की जानी है. लोगों में असमंजस है कि कौन सी जमीनें अधिग्रहित की जा रही हैं. जो भूमि अधिग्रहित की जानी है, उन्हें चिन्हित किया जा रहा है.

भूमि चिन्हित होने के बाद जनता के बीच जाकर उनकी परेशानियों को संज्ञान में लिया जाएगा. अधिग्रहित जमीनों की लिस्ट बनाई जा रही है. लिस्ट तैयार करके सरकार को भेजी जाएगी और सरकार की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की जाएगी. इसके बाद बातचीत कर लोगों के उठाए जा रहे सवालों पर चर्चा की जाएगी.

डीसी ने कहा कि लोगों को भ्रमित होने की जरूरत नहीं है, सरकार जो भी कदम उठाएगी, उसके लिए सभी से बात की जाएगी. जो लोग जिनकी जमीनें नहीं आ रही हैं और लोगों को भ्रमित कर रहे हैं, ऐसे लोगों से भ्रमित न हों.

धर्मशालः कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर जहां एक ओर विरोध हो रहा है, वहीं लोग एयरपोर्ट के विस्तार की स्थिति को स्पष्ट करने की मांग कर रहे हैं. सोमवार को गग्गल पंचायत प्रधान रविंद्र बाबा के नेतृत्व में ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने डीसी से मुलाकात की.

गगल पंचायत के प्रधान रविंद्र बाबा ने कहा कि डीसी कांगड़ा से जनता की मांग है कि गग्गल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण पर स्थिति स्पष्ट की जाए. लोगों में विस्थापन का भय बना हुआ है, ऐसे में प्रशासन स्पष्ट करे कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए कौन सी जगह अधिग्रहित की जानी है.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा कि विरोध करने वाले भी अपनी जगह सही हैं, क्योंकि उन्हें भी स्थिति स्पष्ट नहीं है. सरकार और प्रशासन स्थिति स्पष्ट कर दे तो विरोध भी नहीं होगा. डीसी कांगड़ा ने हमें आश्वासन दिया है कि समय आने पर प्रशासन ग्रामीणों से इस मसले पर बात करेगा.

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि गग्गल के लोगों का प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला है. एयरपोर्ट विस्तारीकरण का प्लान चल रहा है, जिसे लेकर कुछ भूमि अधिग्रहित की जानी है. लोगों में असमंजस है कि कौन सी जमीनें अधिग्रहित की जा रही हैं. जो भूमि अधिग्रहित की जानी है, उन्हें चिन्हित किया जा रहा है.

भूमि चिन्हित होने के बाद जनता के बीच जाकर उनकी परेशानियों को संज्ञान में लिया जाएगा. अधिग्रहित जमीनों की लिस्ट बनाई जा रही है. लिस्ट तैयार करके सरकार को भेजी जाएगी और सरकार की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की जाएगी. इसके बाद बातचीत कर लोगों के उठाए जा रहे सवालों पर चर्चा की जाएगी.

डीसी ने कहा कि लोगों को भ्रमित होने की जरूरत नहीं है, सरकार जो भी कदम उठाएगी, उसके लिए सभी से बात की जाएगी. जो लोग जिनकी जमीनें नहीं आ रही हैं और लोगों को भ्रमित कर रहे हैं, ऐसे लोगों से भ्रमित न हों.

Intro:धर्मशाल- कांगड़ा एयरपोर्ट को लेकर जहां एक ओर विरोध हो रहा है, वहीं लोग विस्तारीकरण को लेकर स्थिति स्पष्ट करने की बात कह रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को गगल पंचायत प्रधान रविंद्र बाबा के नेतृत्व में ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने डीसी से मुलाकात करके  ग्रामीणों को असमंजस की स्थिति से बाहर करने की मांग की। गगल पंचायत के प्रधान रविंद्र बाबा ने कहा कि डीसी कांगड़ा से मांग की है कि कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण पर स्थिति स्पष्ट की जाए। लोगों में विस्थापन का भय बना हुआ है, ऐसे में प्रशासन स्पष्ट करे कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए कौन सा एरिया अधिग्रहित किया जाना है।





Body: उन्होंने कहा कि विरोध करने वाले भी अपनी जगह सही हैं, क्योंकि उन्हें भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। यदि सरकार और प्रशासन स्थिति स्पष्ट कर दें तो विरोध भी नहीं होगा, क्योंकि लोगों को समझ आ जाएगा कि क्या-क्या मिलेगा। डीसी कांगड़ा ने हमें आश्वासन दिया है कि जब भी स्थिति स्पष्ट करने का समय आएगा, तब हम खुद आपके पास आएंगे और एक-एक व्यक्ति से मिलकर बात करें। जो भी होगा सभी से बात करके किया जाएगा।





Conclusion:डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि गगल के लोगों का प्रतिनिधिमंडल मिला है। एयरपोर्ट विस्तारीकरण का प्लान चल रहा है, जिसको लेकर कुछ भूमि अधिग्रहित की जानी है। लोगों में असमंजस है कि कौन सी जमीनें जानी हैं। जो भूमि अधिग्रहित की जानी है, उन्हें चिन्हित किया जा रहा है। भूमि चिन्हित होने के बाद जनता के बीच जाकर उनकी परेशानियों को रिकार्ड में लिया जाएगा। सरकार की ओर से नेगोसेशन कमेटी की नोटिफिकेशन हो गई है, सरकार की ओर से जो ड्राफ्ट प्लान है, जिन जमीनों का अधिग्रहण करना है, उसकी लिस्ट बनाई जा रही है। लिस्ट तैयार करके सरकार को भेजी जाएगी और सरकार की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके बाद नगोसेशन के समय लोगों द्वारा जो भी प्वाइंटस उठाए जा रहे हैं, उन पर चर्चा की जाएगी।  डीसी ने कहा कि लोगों को भ्रमित होने की जरूरत नहीं है, सरकार को भी कदम उठाएगी, उसके लिए सभी से बात की जाएगी। जो लोग जिनकी जमीनें नहीं आ रही हैं और लोगों को भ्रमित कर रहे हैं, ऐसे लोगों से भ्रमित न हों।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.