ETV Bharat / state

दीपक चौहान का केंद्र सरकार पर हमला, कृषि विधेयक को बताया किसान विरोधी - himachal pradesh news

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैप्टन दीपक चौहान ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों की कड़े शब्दों में निंदा की है. केंद्र सरकार की ओर से पास किए गए कृषि विधेयक किसानों के लिए बहुत नुकसानदायक है. इस घड़ी में प्रदेश कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है.

कांग्रेस कमेटी
कांग्रेस कमेटी
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 1:21 PM IST

ज्वालामुखी/कांगड़ा: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैप्टन दीपक चौहान ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. ज्वालाजी में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से पास किए गए कृषि विधेयक का विरोध किया है. साथ ही केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों की कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसान विरोधी सरकार है, जिसके चलते आज देश के किसान सड़कों पर उतर आए है. केंद्र सरकार की ओर से पास किए गए कृषि विधेयक किसानों के लिए बहुत नुकसानदायक है. इस घड़ी में प्रदेश कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है.

दीपक चौहान ने केंद्र सरकार से कृषि विधेयक के पास होने पर पूछा कि क्या इस विधेयक का पास होना सही है. इस विधेयक के पास होने से किसानों को भारी नुकसान होगा. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री का एक और किसान-विरोधी षड्यंत्र है. मोदी सरकार के तीन ‘काले’ अध्यादेश किसान-खेतिहर मजदूर पर घातक प्रहार हैं, ताकि न तो उन्हें एमएसपी व हक मिले और मजबूरी में किसान अपनी जमीन पूंजीपतियों को बेच दें.

दीपक चौहान ने कहा कि मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही देश की जीडीपी गिर रही है. पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हर तरफ मंहगाई ने जोर पकड़ा है. बेरोजगारी लगतार बढ़ती जा रही है. नौकरियों को खत्म किया जा रहा है. हर सेक्टर को प्राइवेट किया जा रहा है.
इस मौके पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा, जिला महासचिव धर्मेंद्र शर्मा और आदि पत्रकार वार्ता में उपस्थित रहे.

हाथरस में कांग्रेस नेताओं पर हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण:
हाथरस में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व महासचिव प्रियंका गांधी को पीड़ित के घर न जाने देने पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैप्टन दीपक चौहान ने केंद्र और योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के साथ पुलिस की ओर से धक्का मुक्की व दुर्व्यवहार कर, उन्हें नीचे गिराने और चोटिल करने के बाद हिरासत में लिया गया, जोकि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने उत्तर प्रदेश में सरकार को बर्खास्त करके राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग करते हुए राहुल व प्रियंका गांधी के साथ दुव्यर्वहार करने वाले दोषी अधिकारियों, पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है.

ज्वालामुखी/कांगड़ा: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैप्टन दीपक चौहान ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. ज्वालाजी में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से पास किए गए कृषि विधेयक का विरोध किया है. साथ ही केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों की कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसान विरोधी सरकार है, जिसके चलते आज देश के किसान सड़कों पर उतर आए है. केंद्र सरकार की ओर से पास किए गए कृषि विधेयक किसानों के लिए बहुत नुकसानदायक है. इस घड़ी में प्रदेश कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है.

दीपक चौहान ने केंद्र सरकार से कृषि विधेयक के पास होने पर पूछा कि क्या इस विधेयक का पास होना सही है. इस विधेयक के पास होने से किसानों को भारी नुकसान होगा. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री का एक और किसान-विरोधी षड्यंत्र है. मोदी सरकार के तीन ‘काले’ अध्यादेश किसान-खेतिहर मजदूर पर घातक प्रहार हैं, ताकि न तो उन्हें एमएसपी व हक मिले और मजबूरी में किसान अपनी जमीन पूंजीपतियों को बेच दें.

दीपक चौहान ने कहा कि मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही देश की जीडीपी गिर रही है. पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हर तरफ मंहगाई ने जोर पकड़ा है. बेरोजगारी लगतार बढ़ती जा रही है. नौकरियों को खत्म किया जा रहा है. हर सेक्टर को प्राइवेट किया जा रहा है.
इस मौके पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा, जिला महासचिव धर्मेंद्र शर्मा और आदि पत्रकार वार्ता में उपस्थित रहे.

हाथरस में कांग्रेस नेताओं पर हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण:
हाथरस में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व महासचिव प्रियंका गांधी को पीड़ित के घर न जाने देने पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैप्टन दीपक चौहान ने केंद्र और योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के साथ पुलिस की ओर से धक्का मुक्की व दुर्व्यवहार कर, उन्हें नीचे गिराने और चोटिल करने के बाद हिरासत में लिया गया, जोकि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने उत्तर प्रदेश में सरकार को बर्खास्त करके राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग करते हुए राहुल व प्रियंका गांधी के साथ दुव्यर्वहार करने वाले दोषी अधिकारियों, पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.