ETV Bharat / state

दहेज की बलि चढ़ी विवाहिता, ससुराल पक्ष पर जहरीला इंजेक्शन देकर मारने का है आरोप

मौके पर पहुंच कर डीएसपी देहरा लालमन शर्मा ने लोगों को आश्वासन दिया कि मृतिका का टांडा में पोस्टमार्टम होने से पहले  सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मायके पक्ष द्वारा डीएसपी के साथ बहस भी की गई और ASI सतीश कुमार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jun 8, 2019, 9:05 PM IST

ज्वालामुखी: देहरा की ग्राम पंचायत हार में 28 वर्षीय विवाहिता योगिता दहेज की बलि चढ़ गई. मायके पक्ष का ससुराल वालों पर आरोप है कि उनकी बेटी को जहरीला इंजेक्शन देकर मारा गया है. विवाहिता योगिता की दो साल पहले ही लव मैरिज हुई थी. देहरा सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाए मृतका के मायका पक्ष के परिजन शव देख कर बिलख उठे. मायके पक्ष ने अस्पताल परिसर में ही पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.

मौके पर पहुंच कर डीएसपी देहरा लालमन शर्मा ने लोगों को आश्वासन दिया कि मृतिका का टांडा में पोस्टमार्टम होने से पहले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मायके पक्ष द्वारा डीएसपी के साथ बहस भी की गई और ASI सतीश कुमार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. मायका पक्ष का यह भी कहना है कि उनकी बेटी योगिता की ननद ने मृतका को कोई जहरीला इंजेक्शन दिया है जिससे इसकी मृत्यु हुई है. मायका पक्ष का आरोप है कि मृतिका योगिता की हत्या करने मे मृतिका की सास सुशीला, ननद शिखा जो एक नर्स है तथा ननद के पति रिक्की का हाथ है.

वीडियो

मृतिका योगिता के पिता रणवीर सिंह पटियाल व माता नरेश पटियाल ने पत्रकारों से बात करते हुए आरोप लगाया कि योगिता के पति साहिल ने दुबई जाने के लिये 6 लाख रुपयों की मांग की थी, लेकिन हम 6 लाख रुपये न दे सके. इस कारण इन्होंने योगिता को मार डाला.

मृतका के भाई शुभम पटियाल ने बताया कि यह इसकी बहन की मृत्यु के जानकारी हमें नहीं दी गई है. भाई ने कहा कि योगिता को फोन पर फोन किया तो वह स्विच ऑफ आ रहा था. जब वह योगिता के घर पर पहुंचा तो देखा कि योगिता बिस्तर पर पड़ी हुई थी और उसने योगिता के शरीर को छुआ तो शरीर ठंडा पड़ चुका था और बाहर बरामदे में सीढ़ी बनाई जा रही थी. इतने में मायका पक्ष के सभी लोग इकट्ठा हुए और मृतका के फोन को देखा तो पाया कि फोन बुरी तरह टूट चुका था.

डीएसपी देहरा लालमन शर्मा ने कहा कि बीते दिन देहरा पुलिस थाने में सूचना मिली कि योगिता नाम की लड़की आकस्मिक मौत हो गई है. उसके बाद पुलिस मौके पर गई व मृतका लड़की के भाई के बयान पर मुकद्दमा दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. उन्होंने कहा कि इस केस में मृतका के पति, सास व ननद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि आईपीसी की धारा 304बी, 498ए डोरी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें- रोहतांग में सड़क किनारे डंगे से टकराई कार, हादसे में 2 पर्यटक घायल

ज्वालामुखी: देहरा की ग्राम पंचायत हार में 28 वर्षीय विवाहिता योगिता दहेज की बलि चढ़ गई. मायके पक्ष का ससुराल वालों पर आरोप है कि उनकी बेटी को जहरीला इंजेक्शन देकर मारा गया है. विवाहिता योगिता की दो साल पहले ही लव मैरिज हुई थी. देहरा सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाए मृतका के मायका पक्ष के परिजन शव देख कर बिलख उठे. मायके पक्ष ने अस्पताल परिसर में ही पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.

मौके पर पहुंच कर डीएसपी देहरा लालमन शर्मा ने लोगों को आश्वासन दिया कि मृतिका का टांडा में पोस्टमार्टम होने से पहले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मायके पक्ष द्वारा डीएसपी के साथ बहस भी की गई और ASI सतीश कुमार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. मायका पक्ष का यह भी कहना है कि उनकी बेटी योगिता की ननद ने मृतका को कोई जहरीला इंजेक्शन दिया है जिससे इसकी मृत्यु हुई है. मायका पक्ष का आरोप है कि मृतिका योगिता की हत्या करने मे मृतिका की सास सुशीला, ननद शिखा जो एक नर्स है तथा ननद के पति रिक्की का हाथ है.

वीडियो

मृतिका योगिता के पिता रणवीर सिंह पटियाल व माता नरेश पटियाल ने पत्रकारों से बात करते हुए आरोप लगाया कि योगिता के पति साहिल ने दुबई जाने के लिये 6 लाख रुपयों की मांग की थी, लेकिन हम 6 लाख रुपये न दे सके. इस कारण इन्होंने योगिता को मार डाला.

मृतका के भाई शुभम पटियाल ने बताया कि यह इसकी बहन की मृत्यु के जानकारी हमें नहीं दी गई है. भाई ने कहा कि योगिता को फोन पर फोन किया तो वह स्विच ऑफ आ रहा था. जब वह योगिता के घर पर पहुंचा तो देखा कि योगिता बिस्तर पर पड़ी हुई थी और उसने योगिता के शरीर को छुआ तो शरीर ठंडा पड़ चुका था और बाहर बरामदे में सीढ़ी बनाई जा रही थी. इतने में मायका पक्ष के सभी लोग इकट्ठा हुए और मृतका के फोन को देखा तो पाया कि फोन बुरी तरह टूट चुका था.

डीएसपी देहरा लालमन शर्मा ने कहा कि बीते दिन देहरा पुलिस थाने में सूचना मिली कि योगिता नाम की लड़की आकस्मिक मौत हो गई है. उसके बाद पुलिस मौके पर गई व मृतका लड़की के भाई के बयान पर मुकद्दमा दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. उन्होंने कहा कि इस केस में मृतका के पति, सास व ननद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि आईपीसी की धारा 304बी, 498ए डोरी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें- रोहतांग में सड़क किनारे डंगे से टकराई कार, हादसे में 2 पर्यटक घायल


---------- Forwarded message ---------
From: Nitesh Kumar <jminitesh@gmail.com>
Date: Sat, Jun 8, 2019, 6:39 PM
Subject: न्यूज क्राइम
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


दहेज़ की बलि चढ़ि विवाहिता, जहरीला इंजेक्शन देकर मारने का है आरोप 

पति, सास व ननद गिरफ्तार, आईपीसी की धारा 304बी, 498ए के तहत मामला दर्ज

देहरा पुलिस मुर्दाबाद के लगे नारे


नितेश ज्वालामुखी

देहरा की ग्राम पंचायत हार में 28 वर्षीय विवाहिता योगिता दहेज़ की बलि चढ़ गई। वहीं मायके पक्ष का आरोप है कि ससुराल वालों ने जहरीला इंजेक्शन देकर मारा उनकी बेटी को। विवाहिता योगिता की दो साल पहले ही लव मैरिज हुई थी। देहरा सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाए मृतका के मायका पक्ष के परिजन शव देख कर बिलख उठे। वहीं मायके पक्ष ने प्रदर्शन किया व अस्पताल परिसर में ही पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। डीएसपी लालमन शर्मा के लोगों को समझाने पर शांत हुए मायका पक्ष के लोग। फिलहाल पुलिस ने मृतका के पति साहिल, सास सुशीला, ननद शिखा को हिरासत में ले लिया है। डोरी एक्ट आईपीसी की धारा 304बी, 498ए के तहत मामला दर्ज कर पुलिस कार्यवाही कर रही है। मृतका की डेड बॉडी लेकर पुलिस टांडा मेडिकल कॉलेज में गयी, अब वहां विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

जिला कांगड़ा के थाना देहरा के अन्तर्गत   मृतिका योगिता के छोटे भाई शुभम पटियाल पुत्र रणवीर सिंह निवासी गांव डाकघर प्रागपुर तहसील देहरा जिला कांगड़ा ने पुलिस को अपना बयान कलमबन्द करवाया कि इसकी बड़ी बहन योगिता की शादी साहिल कश्यप पुत्र विजय कश्यप निवासी गांव हारमिटा डा० नैहरनपुखर तहसील देहरा जिला कांगड़ा के साथ करीव 2 साल पहले हुई थी। शादी के बाद ही इसकी बहन को इसका पति, सास, ननद व ननदोई ने शारीरिक व मानसिक तौर पर तंग करना शुरू कर दिया। दिनांक 07-06-19 को इसे इसकी बहन योगिता की मृत्यु की सूचना मिली तो यह हारमिटा पहुंचा जहां इसकी बहन को बैड पर मृत पाया। इसकी बहन की मृत्यु इसके अनुसार मृतिका योगिता के पति साहिल, सास सुशीला, ननद शिखा व ननदोई रिक्कि के द्वारा इसकी वहन को शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित करने व दहेज की मांग करने के कारण हुई है । जिस पर थाना देहरा में मु० न० 77/19 तिथि 07-06-19 u/s 304B, 498-A IPC दर्ज किया गया है।

इस सम्बन्ध में मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिये सिविल अस्पताल देहरा रखा गया था। माईके पक्ष के काफी लोग सिविल अस्पताल देहरा में इकट्ठा हुए। माईके पक्ष द्वारा शव को टांडा अस्पताल ले जाने के लिये रोका गया क्योंकि मृतिका का पोस्ट मार्टम टांडा में किया जाना था। मायका पक्ष का कहना था कि सभी आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया जाए तभी शव को टांडा के लिये ले जाने दिया जाएगा । 

मौका पर पहुंच कर डीएसपी देहरा लालमन शर्मा ने लोगों को आस्वासन दिया कि मृतिका का टांडा में पोस्टमार्टम होने से पहले  सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मायके पक्ष द्वारा डीएसपी के साथ बहस भी की गई और ASI सतीश कुमार के खिलाफ मुर्दावाद के नारे भी लगाए। मायका पक्ष का यह भी कहना है कि उनकी बेटी योगिता की ननद ने मृतिका को कोई जहरीला इन्जेकशन दिया है जिससे इसकी मृत्यु हुई है। मायका पक्ष का यह भी कहना था कि मृतिका योगिता की हत्या करने मे मृतिका की सास सुशीला, ननद शिखा जो एक नर्स है तथा ननद के पति रिक्की का हाथ है।

बयान
मृतिका योगिता के पिता रणवीर सिंह पटियाल व माता नरेश पटियाल ने पत्रकारों को बताते हुए आरोप लगाया कि योगिता के पति साहिल ने दुबई जाने के लिये 6 लाख रूपयों की मांग की थी। लेकिन हम 6 लाख रूपये न दे सके। इस कारण इन्होंने योगिता को मार डाला।

बयान
 मृतका के भाई शुभम पटियाल ने वताया कि यह इसकी बहन की मृत्यु के जानकारी हमें नहीं दी गई है। भाई ने कहा कि योगिता को फोन पर फोन किया तो वह स्विच ऑफ आ रहा था। जब मैं योगिता के घर पर पहुंचा तो देखा कि योगिता विस्तर पर पड़ी हुई थी और मैंने योगिता के शरीर को छुआ तो शरीर ठंडा पड़ चुका था और बाहर बरामदा मे सीढी बनाई जा रही थी। इतने में मायका पक्ष के सभी लोग इकट्ठा हुए तथा मृतिका के फोन को देखा तो पाया कि फोन बुरी तरह टूट चुका था। मृतका के भाई ने कहा कि मेरी बहन की मृत्यु इसकी सास सुशीला, पति साहिल, ननद शिखा व ननद के पति रिक्कि ने कोई जहरीला इन्जेक्शन देकर की है। 

बयान
 डीएसपी देहरा लालमन शर्मा ने कहा कि बीते दिन देहरा पुलिस थाने में सूचना मिली कि योगिता नाम की लड़की आकस्मिक मौत हो गई है। उसके बाद पुलिस मौके पर गई व मृतका लड़की के भाई के बयान पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। उन्होंने कहा कि इस केस में मृतका के पति, सास व ननद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि आईपीसी की धारा 304बी, 498ए डोरी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

1. देहरा में मृत नवविवाहिता योगिता। नितेश
2. देहरा मे मृतिका के मायके पक्ष का हंगामा एवम शांत करते डीएसपी देहरा लालमन। नितेश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.