ETV Bharat / state

नूरपुर: ट्रैक्टर टायर के नीचे आने से युवक की दर्दनाक मौत, पूरे गांव में शोक की लहर - himachal update

इंदौरा विधानसभा के अंतर्गत गांव मंड सनौर में एक युवक की ट्रेक्टर हादसे में मौत हो गई. दुर्घटना में यह युवक ट्रैक्टर के पिछले टायर के नीचे आ गया. सुबह गांव वासियों को इस हादसे का पता चला.

man under a tractor tire
फोटो.
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 4:09 PM IST

नूरपुर/कांगड़ाः इंदौरा विधानसभा के अंतर्गत गांव मंड सनौर में एक युवक की ट्रेक्टर हादसे में मौत हो गई. यह मोनू नाम का 35 वर्षीय युवक देर रात को अपना ट्रैक्टर लेकर घर की तरफ जा रहा था कि अपने घर के पास ही ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गया.

टायर के नीचे आया युवक

इस दुर्घटना में यह युवक ट्रैक्टर के पिछले टायर के नीचे आ गया और उससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

सोलन BJP मंडल को नहीं पता संविधान निर्माता की आज कौन सी जयंती

हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर

सुबह ग्रामीमों को इस हादसे का पता चला. यह युवक अपने पीछे दो बेटियां छोड़ गया है. घर में कमाने वाला यह इकलौता था. इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़े :- बीपीएल सूची में शामिल हुए आनी के जियालाल, टंकी में गुजर-बसर करने को मजबूर था परिवार

नूरपुर/कांगड़ाः इंदौरा विधानसभा के अंतर्गत गांव मंड सनौर में एक युवक की ट्रेक्टर हादसे में मौत हो गई. यह मोनू नाम का 35 वर्षीय युवक देर रात को अपना ट्रैक्टर लेकर घर की तरफ जा रहा था कि अपने घर के पास ही ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गया.

टायर के नीचे आया युवक

इस दुर्घटना में यह युवक ट्रैक्टर के पिछले टायर के नीचे आ गया और उससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

सोलन BJP मंडल को नहीं पता संविधान निर्माता की आज कौन सी जयंती

हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर

सुबह ग्रामीमों को इस हादसे का पता चला. यह युवक अपने पीछे दो बेटियां छोड़ गया है. घर में कमाने वाला यह इकलौता था. इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़े :- बीपीएल सूची में शामिल हुए आनी के जियालाल, टंकी में गुजर-बसर करने को मजबूर था परिवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.