कांगड़ा: नूरपुर के डमटाल रांची मोड़ के पास गुरुवार को रेलवे पुल के नीचे एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव रेलवे पुलिस के हवाले किया. जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
डमटाल थाना के एएसआई जगपाल सिंह ने बताया कि डमटाल रांची मोड़ के पास रेलवे पुल के नीचे एक लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. मृतक की जेब से बरामद आधार कार्ड से उसकी पहचान 35 वर्षीय पठानकोट के बूद्दी नगर सुजानपुर निवासी अनिल शर्मा के रूप में हुई है.
पुलिस ने शव को रेलवे पुलिस कदरोड़ी जीआरपी के हवाले कर दिया गया है. जीआरपी ने लाश का पोस्टमार्टम करने के लिए नूरपुर भेज दिया है. साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है. इसकी पुष्टि डमटाल थाना के प्रभारी अजीत कुमार ने की है.