धर्मशाला: जिलाधीश कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि 22 अप्रैल से जिला भर में उचित मूल्य की दुकानों पर राशन सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक दिया जाएगा. पहले डिपुओं में राशन लेने का समय सुबह 8 से 11 बजे तक था, जिसमें अब बढ़ोतरी करते हुए इसे 2 बजे तक किया गया है.
डीसी कांगड़ा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान उपभोक्ताओं की सुविधा और सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना सुनिश्चित बनाने के लिए उचित मूल्य की दुकानों के समय में 22 अप्रैल से बढ़ोतरी के आदेश जारी किए हैं. डिपुओं में लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए इसके समय में बदलाव किया गया है.
डीसी ने कहा कि अब सभी उचित मूल्य की दुकानें सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुली रहेंगी. इस दौरान सभी डिपो संचालकों को सोशल डिस्टेंसिंग व समय का विशेष ध्यान रखना जरूरी होगा.
राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग की अवेहलना करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि इससे पहले प्रशासन ने उचित मूल्य की दुकानों का समय भी सुबह 8 से 11 बजे तक निर्धारित किया गया था.
ये भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस कर्मी पर तेज हथियार से हमला, चौकी से 20 मीटर की दूरी पर हुआ हमला