धर्मशाला: कोरोना महामारी के चलते कांगड़ा जिला में लगातार मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. इसके लिए जिला प्रशासन लगातर बैठक कर पूरी रणनीति तैयार कर रहा है. आपको बता दें कि कोरोना महामारी में सबसे अधिक सरकार कार्यालय व अस्पताल व अन्य जो भी जगह है. जिनकी सीधी पब्लिक के साथ डीलिंग है.
डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है और कम से कम भीड़ एकत्रित हो इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. देखा जा रहा है जहां पब्लिक डीलिंग अधिक हो रही है वहां मामले बढ़ते जा रहे हैं.
2 बड़े निजी अस्पतालों को भी टेकओवर किया जा सकता है
ऐसे में प्रशासन ने सख्ती करना शुरू कर दी है और इसके माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. वहीं, डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि अगर मामले बढ़ते हैं तो प्रशासन उसके लिए तैयार है और उसके लिए पपरोला में आयुर्वेदिक बहुमंजिला इमारत को भी अस्पताल में तब्दील किया जाएगा. वहीं, जिला में 2 बड़े निजी अस्पतालों को भी टेकओवर किया जा सकता है.