ETV Bharat / state

आपदा से निपटने की तैयारी, डीसी कांगड़ा ने की अधिकारियों से बैठक - हिमाचल प्रदेश न्यूज

डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने सर्दियों के दौरान जिला में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में संभावित हिमपात एवं इसके चलते उत्पन्न होने वाली किसी भी आपात स्थिति से बेहतर तरीके से निपटने और प्राकृतिक आपदा के बेहतर प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन की पूर्व तैयारियों का जायजा लिया.

DC Office kangra
DC Office kangra
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 8:45 PM IST

धर्मशाला: डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने सर्दियों के दौरान जिला में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में संभावित हिमपात एवं इसके चलते उत्पन्न होने वाली किसी भी आपात स्थिति से निपटने और प्राकृतिक आपदा के बेहतर प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन की तैयारियों का जायजा लिया.

डीसी कांगड़ा ने बुधवार को धर्मशाला में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर सर्दियों के मौसम में भारी हिमपात व उससे होने वाले नुकसान की स्थिति से निपटने के उपायों पर चर्चा की. राकेश प्रजापति ने पूर्व तैयारी के तौर पर हिमपात वाले क्षेत्रों में खाद्य पदार्थों एवं आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के पर्याप्त भंडारण व उपलब्धता सुनिश्चत बनाने के निर्देश दिए.

डीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि सामान्यत जिला का बड़ा एवं छोटा भंगाल क्षेत्र व मैकलोडगंज क्षेत्र बर्फबारी से प्रभावित होता है. इन क्षेत्रों में खाद्य पदार्थों के पर्याप्त भंडारण और आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध करवाने के अलावा जरूरी मशीनरी तैयार रखी गई है. उन्होंने लोगों से किसी आपात स्थिति में आपातकालीन नंबर 1077 पर संपर्क करने का आग्रह किया है. इस बैठक में पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

धर्मशाला: डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने सर्दियों के दौरान जिला में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में संभावित हिमपात एवं इसके चलते उत्पन्न होने वाली किसी भी आपात स्थिति से निपटने और प्राकृतिक आपदा के बेहतर प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन की तैयारियों का जायजा लिया.

डीसी कांगड़ा ने बुधवार को धर्मशाला में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर सर्दियों के मौसम में भारी हिमपात व उससे होने वाले नुकसान की स्थिति से निपटने के उपायों पर चर्चा की. राकेश प्रजापति ने पूर्व तैयारी के तौर पर हिमपात वाले क्षेत्रों में खाद्य पदार्थों एवं आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के पर्याप्त भंडारण व उपलब्धता सुनिश्चत बनाने के निर्देश दिए.

डीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि सामान्यत जिला का बड़ा एवं छोटा भंगाल क्षेत्र व मैकलोडगंज क्षेत्र बर्फबारी से प्रभावित होता है. इन क्षेत्रों में खाद्य पदार्थों के पर्याप्त भंडारण और आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध करवाने के अलावा जरूरी मशीनरी तैयार रखी गई है. उन्होंने लोगों से किसी आपात स्थिति में आपातकालीन नंबर 1077 पर संपर्क करने का आग्रह किया है. इस बैठक में पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

पढ़ें: कांगड़ा में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ्यू, इन लोगों को मिलेगी छूट

पढ़ें: कोविड नियम न मानने पर 5000 रुपये जुर्माना, FIR होगी दर्ज: डीसी ऊना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.