ज्वालामुखी/कांगड़ा: ज्वालामुखी के बोहन में जुगल सराय के ऊपर पीपल के पेड़ की बड़ी-बड़ी टहनियां गिर गई. टहनियां गिरने से बोहन-देहरा मार्ग कुछ घंटों के लिए बंद हो गया. लॉकडाउन के चलते मार्ग से गुजरने वाले वाहनों की आवाजाही ना मात्र ही थी. वहीं, लोग भी घरों से कम ही बाहर निकल रहे हैं, इस वजह से एक बड़ा हादसा टल गया.
इस घटना से पुरानी जुगल सराय को काफी नुकसान पहुंचा है. पीपल का एक बड़ा हिस्सा सराय के ऊपर वाले कमरों में जा घुसा, जबकि एक हिस्सा सड़क के बीचों-बीच गिर गया, जिससे थोड़ी देर के लिए बोहन-देहरा मार्ग कुछ घंटों के लिए अवरुद्ध रहा. पीपल के पेड़ की टहनियों ने बिजली की तारों को भी नुकसान पहुंचाया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय बिजली विभाग को दी.
अनहोनी के अंदेशे के चलते सभी क्षेत्रवासियों ने सबसे पहले बिजली विभाग को फोन कर बिजली की सप्वाई बंद करवाई और इसके बाद बिजली को दुरुस्त करने व पेड़ को हटाने का कार्य शुरू किया.
बता दें कि जुगल सराय की बेसमेंट में दो परिवार रहते हैं. गनीमत रही कि इमारत के जिन कमरों पर पेड़ का हिस्सा गिरा, वहां कोई भी नहीं रहता है. बताया जा रहा है कि पेड़ के गिरने की सूचना स्थानीय लोगों ने पीडब्ल्यूडी के एसडीओ व थाना प्रभारी मनोहर चौधरी को दे दी थी. सूचना मिलने के बाद सबंधित विभागों के अधिकारियों ने यहां पहुंचकर मौके का जायजा लिया. इसके बाद मार्ग बहाली का कार्य शुरू किया गया.