धर्मशाला: देश सहित सभी प्रदेशों में अनलॉक दो की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसी कड़ी में जिला कांगड़ा में भी अनलॉक दो की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है. अनलॉक दो के तहत जिला में कर्फ्यू का टाइम रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर दिया गया है और लोगों को 2 घंटे की छूट भी दी गई है.
उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि जिस तरह से अनलॉक एक में चल रहा था. ठीक उसी प्रकार अनलॉक दो में भी रहेगा. उन्होंने बताया कि जिला में अभी भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, जिससे लोगों को ज्यादा रियायतें देना सही नहीं है.
डीसी ने बताया कि अनलॉक एक की प्रक्रिया में जिला में कर्फ्यू का समय रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक था, लेकिन इस बार कर्फ्यू में लोगों को 2 घंटे की छूट दी गई है. उन्होंने कहा कि ई पास का जो सिस्टम है वो उसी हिसाब से चलेगा और लोगों को उसका पालन करना होगा.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में चोरी-छिपे प्रवेश करने पर मामला दर्ज, युवक को भेजा संस्थागत क्वांरटाइन सेंटर