ETV Bharat / state

सावधान: बेवजह सड़कों पर निकले...तो प्रशासन करेगा 14 दिन के लिए क्वारंटाइन - curfew violators will be quarantined

एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने कहा कि सुबह 8 बजे से 11 बजे कर्फ्यू में मिलने वाली ढील के दौरान प्रशासन ने पाया कि कुछ लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं और सरकार व प्रशासन के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं. प्रशासन ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाएगा. इसके तहत प्रशासन ने शहर में क्वारंटाइन के लिए स्थान चिन्हित कर लिए हैं.

curfew violators will be sent to quarantine center
बेवजह सड़कों पर घूमें तो मजबूर करना पड़ेगा क्वारंनटाइन
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 7:30 PM IST

ज्वालामुखीः कर्फ्यू ढील के दौरान बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर अब प्रशासन सख्त कार्रवाई अमल में लाएगा. बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों को प्रशासन क्वारंटाइन करने की चेतावनी दे रहा है.

एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने कहा कि सुबह 8 बजे से 11 बजे कर्फ्यू में मिलने वाली ढील के दौरान प्रशासन ने पाया कि कुछ लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं और सरकार व प्रशासन के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं. प्रशासन ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाएगा. इसके तहत प्रशासन ने शहर में क्वारंटाइन के लिए स्थान चिन्हित कर लिए हैं.

एसडीएम अंकुश शर्मा ने कहा कि शहर में स्तिथ अग्रवाल ट्रस्ट, गीता भवन व बंसल धर्मशाला में बिना मतलब के सड़कों पर घूम रहे लोगों को क्वारंटाइन में किया जाएगा. एसडीएम ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि सभी लोग अपने घर में रहें और सुरक्षित रहें. कर्फ्यू के ढील के समय बेवजह घरों से बाहर न निकलें. लोग जितना पालन इस कर्फ्यू का करेंगे उतना ही जल्दी इस समस्या से बाहर निकला जा सकता है. एसडीएम ने कहा कि आज सभी को जरूरत है कि वह सरकार और प्रशासन का इस वैश्विक महामारी में सहयोग करें, ताकि अपने परिवार के साथ अन्य लोगों को भी इस महामारी से बचाया जा सके.

एसडीएम अंकुश शर्मा ने कहा कि प्रशासन अब कर्फ्यू पास पर भी सख्ती बरतने जा रहा है. आपातकालीन या बहुत ही गंभीर बीमारी या आवश्यक कार्य के लिए ही लोगों को कर्फ्यू दिया जाएगा.

एसडीएम ने लोगों से कहा है कि कर्फ्यू ढील के दौरान भी वह जरूरत का सामान एक साथ लें और परिवार का एक ही सदस्य बाजार में सामान लेने के लिए पहुंचे. कुछ लोग चोरी छिपे रास्तों से बिना परमिट व परमिशन सेके अपने वाहन निकाल रहे हैं, जिन पर भी पुलिस प्रशासन ड्रोन कैमरों से निगरानी रख रहा है. इस बीच यदि कोई भी व्यक्ति कर्फ्यू के आदेशों की अवहेलना करते हुए पाया गया, तो वाहन जब्त होने के साथ ही उसे भी क्वारंटाइन किया जाएगा.

यही नहीं एसडीएम ने कहा कि कई जगह ऐसी सूचनाएं भी आ रही हैं कि कुछ युवक अपने घरों में न रहकर क्रिकेट व अन्य तरह की गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. जिन पर भी प्रशासन की पूरी नजर है और प्रशासन ऐसे लोगों पर भी शिकंजा कसने जा रहा है.

संबंधित ग्राम पंचायतों के प्रधान को भी एसडीएम ने निर्देश दिए हैं कि वह अपने क्षेत्रों में हर प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखें कि कहीं लोग कर्फ्यू के आदेशों का उल्लंघन तो नहीं कर रहे हैं.

पढे़ंः गेहूं की फसल के बीच अफीम की अवैध खेती का खुलासा, 1115 अफीम पौधे बरामद

ज्वालामुखीः कर्फ्यू ढील के दौरान बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर अब प्रशासन सख्त कार्रवाई अमल में लाएगा. बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों को प्रशासन क्वारंटाइन करने की चेतावनी दे रहा है.

एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने कहा कि सुबह 8 बजे से 11 बजे कर्फ्यू में मिलने वाली ढील के दौरान प्रशासन ने पाया कि कुछ लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं और सरकार व प्रशासन के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं. प्रशासन ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाएगा. इसके तहत प्रशासन ने शहर में क्वारंटाइन के लिए स्थान चिन्हित कर लिए हैं.

एसडीएम अंकुश शर्मा ने कहा कि शहर में स्तिथ अग्रवाल ट्रस्ट, गीता भवन व बंसल धर्मशाला में बिना मतलब के सड़कों पर घूम रहे लोगों को क्वारंटाइन में किया जाएगा. एसडीएम ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि सभी लोग अपने घर में रहें और सुरक्षित रहें. कर्फ्यू के ढील के समय बेवजह घरों से बाहर न निकलें. लोग जितना पालन इस कर्फ्यू का करेंगे उतना ही जल्दी इस समस्या से बाहर निकला जा सकता है. एसडीएम ने कहा कि आज सभी को जरूरत है कि वह सरकार और प्रशासन का इस वैश्विक महामारी में सहयोग करें, ताकि अपने परिवार के साथ अन्य लोगों को भी इस महामारी से बचाया जा सके.

एसडीएम अंकुश शर्मा ने कहा कि प्रशासन अब कर्फ्यू पास पर भी सख्ती बरतने जा रहा है. आपातकालीन या बहुत ही गंभीर बीमारी या आवश्यक कार्य के लिए ही लोगों को कर्फ्यू दिया जाएगा.

एसडीएम ने लोगों से कहा है कि कर्फ्यू ढील के दौरान भी वह जरूरत का सामान एक साथ लें और परिवार का एक ही सदस्य बाजार में सामान लेने के लिए पहुंचे. कुछ लोग चोरी छिपे रास्तों से बिना परमिट व परमिशन सेके अपने वाहन निकाल रहे हैं, जिन पर भी पुलिस प्रशासन ड्रोन कैमरों से निगरानी रख रहा है. इस बीच यदि कोई भी व्यक्ति कर्फ्यू के आदेशों की अवहेलना करते हुए पाया गया, तो वाहन जब्त होने के साथ ही उसे भी क्वारंटाइन किया जाएगा.

यही नहीं एसडीएम ने कहा कि कई जगह ऐसी सूचनाएं भी आ रही हैं कि कुछ युवक अपने घरों में न रहकर क्रिकेट व अन्य तरह की गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. जिन पर भी प्रशासन की पूरी नजर है और प्रशासन ऐसे लोगों पर भी शिकंजा कसने जा रहा है.

संबंधित ग्राम पंचायतों के प्रधान को भी एसडीएम ने निर्देश दिए हैं कि वह अपने क्षेत्रों में हर प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखें कि कहीं लोग कर्फ्यू के आदेशों का उल्लंघन तो नहीं कर रहे हैं.

पढे़ंः गेहूं की फसल के बीच अफीम की अवैध खेती का खुलासा, 1115 अफीम पौधे बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.