ETV Bharat / state

सीटीए ने शहीद स्मारक में करवाया पार्क का निर्माण, डॉ. लोबसांग सांगे ने किया उद्घाटन

विकास चिल्ड्रेन पार्क का उद्घाटन निर्वासित तिब्बत सरकार के राष्ट्रपति डॉ. लोबसांग सांगे ने किया.उन्होंने कहा कि शहीद स्मारक के भीतर इस पार्क का निर्माण कर बच्चों को भी सुरक्षा प्रदान की गई है. उन्होंने बताया कि इस साल से धर्मगुरु दलाई लामा का 85 वर्ष चल रहा है. उन्होंने बताया कि सीटीए ने इस पार्क का निर्माण करवाकर दलाई लामा को तोहफे के रुप में समर्पित किया है.

CTA built a park in Shaheed Smarak dharmshala
फोटो.
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 4:39 PM IST

धर्मशालाः शहर के शहीद स्मारक में आज वीरवार के दिन विकास चिल्ड्रेन पार्क का उद्घाटन निर्वासित तिब्बत सरकार के राष्ट्रपति डॉ. लोबसांग सांगे ने किया. इस मौके पर उनके साथ सीटीए वित्त विभाग के मंत्री कर्मा यशी भी मौजूद रहे.

डॉ. लोबसांग सांगे ने पार्क का उद्घाटन कर पार्क को बच्चों के लिए समर्पित किया. तिब्बती प्रशासन द्वारा बनाये गए इस पार्क में बच्चों के लिए झूले भी लगाए गए हैं, ताकि बच्चे अपने परिजनों सहित इस पार्क में घूमने के साथ झूला झूलने का भी आनंद उठा सकें.

वीडियो.

काफी संख्या में पर्यटक भी शहीद स्मारक में घूमने आते हैं

बताते चलें कि पर्यटन नगरी होने के चलते काफी संख्या में पर्यटक भी शहीद स्मारक में घूमने के लिए आते हैं. ऐसे में पर्यटकों के बच्चे भी इस पार्क में घूमने के साथ-साथ झूले झूलने का भी आनंद ले सकेंगे.

निर्वासित तिब्बत सरकार के राष्ट्रपति डॉ. लोबसांग सांगे ने कहा कि धर्मशाला के शहीद स्मारक में तिब्बती प्रशासन द्वारा इस पार्क का निर्माण करवाया गया है ताकि धर्मशाला के बच्चे अपने परिजनों सहित इस पार्क में आएं और सुबह शाम इस पार्क में सैर का आनंद लें.

शहीद स्मारक के भीतर इस पार्क का निर्माण

उन्होंने कहा कि शहीद स्मारक के भीतर इस पार्क का निर्माण कर बच्चों को भी सुरक्षा प्रदान की गई है. उन्होंने बताया कि इस साल धर्मगुरु दलाई लामा 85 वर्ष के हो गए हैं. उन्होंने बताया कि सीटीए ने इस पार्क का निर्माण करवाकर दलाई लामा को तोहफे के रूप में समर्पित किया है. इस मौके पर शहीद स्मारक पहुंचने पर निर्वासित तिब्बती सरकार के राष्ट्रपति लोबसांग सांगे का शहीद स्मारक कमेटी की ओर से स्वागत किया गया.

पढ़ें: गर्मी का मौसम शुरू होते ही पांवटा साहिब में बढ़ी आइसक्रीम और जूस की डिमांड

धर्मशालाः शहर के शहीद स्मारक में आज वीरवार के दिन विकास चिल्ड्रेन पार्क का उद्घाटन निर्वासित तिब्बत सरकार के राष्ट्रपति डॉ. लोबसांग सांगे ने किया. इस मौके पर उनके साथ सीटीए वित्त विभाग के मंत्री कर्मा यशी भी मौजूद रहे.

डॉ. लोबसांग सांगे ने पार्क का उद्घाटन कर पार्क को बच्चों के लिए समर्पित किया. तिब्बती प्रशासन द्वारा बनाये गए इस पार्क में बच्चों के लिए झूले भी लगाए गए हैं, ताकि बच्चे अपने परिजनों सहित इस पार्क में घूमने के साथ झूला झूलने का भी आनंद उठा सकें.

वीडियो.

काफी संख्या में पर्यटक भी शहीद स्मारक में घूमने आते हैं

बताते चलें कि पर्यटन नगरी होने के चलते काफी संख्या में पर्यटक भी शहीद स्मारक में घूमने के लिए आते हैं. ऐसे में पर्यटकों के बच्चे भी इस पार्क में घूमने के साथ-साथ झूले झूलने का भी आनंद ले सकेंगे.

निर्वासित तिब्बत सरकार के राष्ट्रपति डॉ. लोबसांग सांगे ने कहा कि धर्मशाला के शहीद स्मारक में तिब्बती प्रशासन द्वारा इस पार्क का निर्माण करवाया गया है ताकि धर्मशाला के बच्चे अपने परिजनों सहित इस पार्क में आएं और सुबह शाम इस पार्क में सैर का आनंद लें.

शहीद स्मारक के भीतर इस पार्क का निर्माण

उन्होंने कहा कि शहीद स्मारक के भीतर इस पार्क का निर्माण कर बच्चों को भी सुरक्षा प्रदान की गई है. उन्होंने बताया कि इस साल धर्मगुरु दलाई लामा 85 वर्ष के हो गए हैं. उन्होंने बताया कि सीटीए ने इस पार्क का निर्माण करवाकर दलाई लामा को तोहफे के रूप में समर्पित किया है. इस मौके पर शहीद स्मारक पहुंचने पर निर्वासित तिब्बती सरकार के राष्ट्रपति लोबसांग सांगे का शहीद स्मारक कमेटी की ओर से स्वागत किया गया.

पढ़ें: गर्मी का मौसम शुरू होते ही पांवटा साहिब में बढ़ी आइसक्रीम और जूस की डिमांड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.