ETV Bharat / state

नवरात्र के आठवें दिन महागौरी के रूप में पूजी गईं मां ज्वाला, हजारों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में नवरात्रों के आठवें दिन हजारों श्रद्धालुओं ने महागौरी माता की पवित्र ज्योतियों के दर्शन किए. नवरात्रों में अष्टमी पूजन के बाद कन्या पूजन किया जाता है.

Jwalamukhi temple in Navratri
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 4:56 PM IST

ज्वालामुखी: प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में नवरात्र के आठवें दिन हजारों श्रद्धालुओं ने मां ज्वाला देवी के दर पहुंच दर्शन किए और मां का आशीर्वाद लिया. नवरात्र के आठवें दिन मां ज्वाला की महागौरी माता के रूप में पूजा की गई. इस दौरान भक्तों ने महागौरी माता की पवित्र ज्योतियों के दर्शन किए.

नवरात्रों में अष्टमी पूजन के बाद कन्या पूजन किया जाता है. बता दें कि नवरात्रों में श्रद्धालुओं ने लाखों रुपये का चढ़ावा मां के चरणों मे अर्पित किया है. एसडीएम अंकुश शर्मा ने कहा कि ज्वालामुखी मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र ज्योति के दर्शन किए हैं. साथ ही श्रद्धालुओं ने कुल 47 लाख 74 हजार 995 रुपये, 19 ग्राम 900 मिलीग्राम सोना और 4 किलो 195 ग्राम चांदी मां के चरणों में अर्पित किया है.

वीडियो

उन्होंने कहा कि नवरात्रों में मंदिर प्रशासन की ओर से तीन टाइम का लंगर और फ्री मेडिकल कैंप मंदिर में लगाया गया है. मंदिर पुजारी अविनेद्र शर्मा ने कहा कि बहुत सारे भक्त अष्टमी का व्रत करते है और ज्वाला मां को हलवा पूरी का भोग भी लगाने के बाद कन्या पूजन भी करते हैं. उन्होंने कहा कि सुबह से ही हजारों श्रद्धालु पवित्र ज्योतियों के दर्शन के लिए लाइनों में लग कर ज्वाला मां के जयकारे लगा रहे है.

ये भी पढ़ें: NCC छात्रा का सिंगापुर इंटरनेशनल यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम के लिए चयन, नॉर्थ जोन से एक मात्र गर्ल कैडेट

ज्वालामुखी: प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में नवरात्र के आठवें दिन हजारों श्रद्धालुओं ने मां ज्वाला देवी के दर पहुंच दर्शन किए और मां का आशीर्वाद लिया. नवरात्र के आठवें दिन मां ज्वाला की महागौरी माता के रूप में पूजा की गई. इस दौरान भक्तों ने महागौरी माता की पवित्र ज्योतियों के दर्शन किए.

नवरात्रों में अष्टमी पूजन के बाद कन्या पूजन किया जाता है. बता दें कि नवरात्रों में श्रद्धालुओं ने लाखों रुपये का चढ़ावा मां के चरणों मे अर्पित किया है. एसडीएम अंकुश शर्मा ने कहा कि ज्वालामुखी मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र ज्योति के दर्शन किए हैं. साथ ही श्रद्धालुओं ने कुल 47 लाख 74 हजार 995 रुपये, 19 ग्राम 900 मिलीग्राम सोना और 4 किलो 195 ग्राम चांदी मां के चरणों में अर्पित किया है.

वीडियो

उन्होंने कहा कि नवरात्रों में मंदिर प्रशासन की ओर से तीन टाइम का लंगर और फ्री मेडिकल कैंप मंदिर में लगाया गया है. मंदिर पुजारी अविनेद्र शर्मा ने कहा कि बहुत सारे भक्त अष्टमी का व्रत करते है और ज्वाला मां को हलवा पूरी का भोग भी लगाने के बाद कन्या पूजन भी करते हैं. उन्होंने कहा कि सुबह से ही हजारों श्रद्धालु पवित्र ज्योतियों के दर्शन के लिए लाइनों में लग कर ज्वाला मां के जयकारे लगा रहे है.

ये भी पढ़ें: NCC छात्रा का सिंगापुर इंटरनेशनल यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम के लिए चयन, नॉर्थ जोन से एक मात्र गर्ल कैडेट

Intro:ज्वालामुखी मंदिर में अष्टमी नवरात्रे में महा गौरी माता के रूप में ज्वाला माँ का पूजन किया जाता है

ज्वालामुखी मंदिर में श्रद्धालुओं ने लाखों रूपए का चढ़ावा चढ़ाया -एसडीएम
मंदिर में आज हलवे पूरी का भोग लगाया जाता है -पुजारी
ज्वालामुखी मंदिर में अष्टमी नवरात्रे की धूम ---Body:लोकेशन --ज्वालामुखी
रिपोटर -- नितेश कुमार



विश्व विख्यात श्री ज्वालामुखी मंदिर में अश्विन नवरात्रों के आठवें दिन महागौरी माता के रूप में ज्वाला माँ का पूजन किया जाता है । इस दिन हजारों श्रद्धालुओं ने की पवित्र ज्योतियों के दर्शन किए लाईनों में लग कर किए और माँ का शुभ आशीवाद प्राप्त किया । नवरात्रों में अष्टमी पूजन में ज्वाला माँ हलवें और पूरी का भोग लगाया जाता है और वाद में कन्या पूजन किया जाता है । इन नवरात्रों में श्रद्धालुओं के द्वारा लाखों रुपए का चढ़ावा मां के चरणों मे अर्पित किया गया ।
व् \ ओ -- अविनेद्र शर्मा ने वताया की विश्व विख्यात श्री ज्वालामुखी मंदिर में अष्टमी नवरात्रे को माँ महागौरी के रूप में ज्वाला माँ का पूजन किया जाता है ।इस दिन हजारों श्रद्धालु ने आज लाइनों में दर्शन किए आज अष्टमी का नवरात्रा बढ़ी धूम -धाम से मनाया जा रहा है यह नवरात्रा सभी नवरात्रों से विशेष माना गया है बहुत सारे भक्त अष्टमी के दिन का व्रत करते है इस दिन ज्वाला माँ को हलवे -पूरी का भोग भी लगाया और फिर कन्या पूजन भी किया । आज सुबह से ही हजारों श्रद्धालु ज्वाला माँ की पवित्र ज्योतियों के दर्शन के लिए लाइनों में लग कर ज्वाला माँ के जयकारे लगा रहे है । इन नवरात्रों के वाद शर्दियाँ शुरू हो जाती है | ज्वाला माँ इनकी सभी भक्तों की मनोकामनाए पूरी है और इनकी सब की यात्रा सफल करें ।
व् \ ओ --एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने बताया की ज्वालामुखी मंदिर में आज तक लाखों श्रद्धालुओं ने मां ज्वाला की ज्योति के दर्शन किए और श्रद्धालुओं द्वारा श्रद्धा के रूप में कुल 47 लाख 74 हजार 995 रुपए सोना 19 ग्राम 900 मिलीग्राम और चांदी 4 किलो 195 ग्राम मां के चरणों में अर्पित की नवरात्रों में मंदिर प्रशासन की तरफ से 3 टाइम का लंगर और फ्री मेडिकल कैंप मंदिर में लगाया गया है। सभी भक्तों पर माँ का आशीर्वाद बना रहे | दुर्गा अष्टमी के अवसर पर देश और प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं देता हूं |
व् \ओ --श्रद्धालुओं ने कहा की कहा की आज ज्वालामुखी मंदिर में आज अष्टमी के दिन माँ के दर्शन किए और माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया |आज सुबह सुबह माँ के दर्शन करके मुझे बहुत ही ख़ुशी महसूस हुई है ऐसा लग रहा है की जन्नत में पहुंच चुके है माँ के मंदिर का नजारा बहुत ही सुंदर व् मनमोहक है | प्रशासन का बहुत अच्छा इंतजाम है |

Conclusion:बाइटस --अंकुश शर्मा एसडीएम ज्वालामुखी
बाइटस --पुजारी अविनेद्र शर्मा ज्वालामुखी मंदिर
बाइटस --श्रद्धालु -1
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.