ज्वालामुखी: प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में नवरात्र के आठवें दिन हजारों श्रद्धालुओं ने मां ज्वाला देवी के दर पहुंच दर्शन किए और मां का आशीर्वाद लिया. नवरात्र के आठवें दिन मां ज्वाला की महागौरी माता के रूप में पूजा की गई. इस दौरान भक्तों ने महागौरी माता की पवित्र ज्योतियों के दर्शन किए.
नवरात्रों में अष्टमी पूजन के बाद कन्या पूजन किया जाता है. बता दें कि नवरात्रों में श्रद्धालुओं ने लाखों रुपये का चढ़ावा मां के चरणों मे अर्पित किया है. एसडीएम अंकुश शर्मा ने कहा कि ज्वालामुखी मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र ज्योति के दर्शन किए हैं. साथ ही श्रद्धालुओं ने कुल 47 लाख 74 हजार 995 रुपये, 19 ग्राम 900 मिलीग्राम सोना और 4 किलो 195 ग्राम चांदी मां के चरणों में अर्पित किया है.
उन्होंने कहा कि नवरात्रों में मंदिर प्रशासन की ओर से तीन टाइम का लंगर और फ्री मेडिकल कैंप मंदिर में लगाया गया है. मंदिर पुजारी अविनेद्र शर्मा ने कहा कि बहुत सारे भक्त अष्टमी का व्रत करते है और ज्वाला मां को हलवा पूरी का भोग भी लगाने के बाद कन्या पूजन भी करते हैं. उन्होंने कहा कि सुबह से ही हजारों श्रद्धालु पवित्र ज्योतियों के दर्शन के लिए लाइनों में लग कर ज्वाला मां के जयकारे लगा रहे है.