पालमपुर: श्रीनगर में शहीद हुए कांगड़ा के सीआरपीएफ जवान अशोक कुमार को आज नम आंखों से विदाई दी गई. शहीद अशोक कुमार का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव देहरु में किया गया. अशोक कुमार श्रीनगर में सीआरपीएफ की नाका पार्टी में शामिल थे. उनकी पार्टी पर अचानक आतंकी हमला हुआ. जिसमें अशोक कुमार शहीद हो गए.
पैतृक गांव देहरु में हुआ अंतिम संस्कार
देर रात को शहीद अशोक का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव देहरु लाया गया. आज सुबह उनका अंतिम संस्कार किया गया. विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने शहीद को श्रद्धांजलि दी व फूल मालाएं अर्पित की. सीआरपीएफ के जवानों ने भी शहीद को सलामी दे कर अंतिम विदाई दी. शहीद अशोक कुमार को उनके 12 वर्षीय बेटे आदित्य ने मुखाग्नि दी. शहीद अशोक कुमार की शहादत से इलाके में माहौल गमगीन है.
मैं खुद बच्चों के साथ देश सेवा करुंगी
शहीद अशोक कुमार की पत्नी सुषमा देवी का कहना है कि उनके पति देश की रक्षा करते हुए देश के लिए कुर्बान हुए हैं और मैं खुद व अपने बच्चों को भी देश पर न्योछावर करना चाहती हूं. विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने भी शहीद के परिवार को इस दुख की घड़ी में ढांढस बांधते हुआ कहा कि पाकिस्तान की नापाक हरकतों से हमारे सैनिक शहीद हो रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान की मंसूबों को हमारी सेना कभी भी पूरा नहीं होने देगी.
पढ़ें: श्रीनगर में हुए आतंकी हमले में कांगड़ा का जवान शहीद, पिता बोले: मैं लूंगा अपने बेटे का बदला