धर्मशाला: पूरी दुनिया कोरोना महामारी से परेशान है. देश में लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में टांडा मेडिकल कॉलेज से राहत की खबर आई है. प्रदेश में भी तीन मामले पॉजिटिव थे. इनमें एक की मौत हो गई थी. एक रिपोर्ट नेगेटिव आई. वहीं, 19 मार्च को टांडा मेडिकल कॉलेज में दाखिल हुए कोरोना पॉजिटिव शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक को अस्पताल से देर शाम छुट्टी दे दी गई.
युवक को देर शाम एंबुलेंस से घर भेज दिया गया. टांडा अस्पताल में इलाज के बाद युवक के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हुआ. दो बार ब्लड सैंपल लेने के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आने पर अस्पताल प्रशासन ने युवक को डिस्चार्ज किया. घर में युवक को कुछ दिन तक डॉक्टरों की बताई गई बातों को ध्यान रखना होगा. युवक के परिजनों को भी आवश्यक बातों का ख्याल रखने का कहा गया है.
अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक युवक 18 मार्च को सिंगापुर से लौटा था. टांडा अस्पताल में ब्लड सैंपल लेने के बाद युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. एमएस एसएस भारद्वाज ने बताया युवक को वापस घर भेजा गया है, लेकिन युवक पर सीएमओ कांगड़ा कुछ दिन निगरानी रखेंगे. युवक और उसके परिवार को भी कुछ सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें: खबर का असर: शिमला में कश्मीरी मजदूरों की सुध लेने पहुंचा प्रशासन