कांगड़ा/देहरा: देहरा उपमंडल के गरली स्थित बालिका आश्रम में छात्राओं और कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद सब सहम गए थे, लेकिन प्रशासन के प्रयासों और बच्चियों के जज्बे ने पूरे समाज के सामने कोरोना से लड़ने की मिसाल पेश की है.
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और प्रशासन के लोग कर रहे देखभाल
एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर ने बताया कि बालिका आश्रम में बच्चियों और स्टाफ के संक्रमित होने के बाद सब चिंतित हो गए थे. पहले दिन से ही प्रशासन ने बच्चियों को आइसोलेट किया. बालिका आश्रम में बच्चियों की देखभाल के लिए प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और प्रशासन के लोग स्थिति का जायजा लेने जा रहे हैं और बच्चियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं.
बच्चों के जज्बे को सलाम
एसडीएम ने बताया कि बालिका आश्रम की छात्राएं रोज प्रातः जल्दी उठकर एक घंटा योग एवं प्राणायाम कर रही हैं. उसके बाद दिन में इनके खाने की भी उत्तम व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई है. दिन के समय में पेंटिंग और कला की विभिन्न गतिविधियों के जरिए खुद को व्यस्त रखती हैं. प्रतिदिन शाम को छात्राएं नृत्य अभ्यास, व्यायाम और बैडमिंटन, खेलती हैं.
कोरोना नियमों का पालन करते हुए समूह में बैठकर भजन-कीर्तन से अपने दिन का अंत करती हैं. एसडीएम ने बताया कि पूर्ण उत्साह, जोश से यह छात्राएं अपना दिन व्यतीत कर रही हैं. इन बच्चियों से कोरोना से लड़ना सीखना चाहिए.
ये भी पढ़ें- गुड़िया दुष्कर्म और हत्या मामला: दोषी नीलू को आज सुनाई जा सकती है सजा