धर्मशाला: प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियों बढ़ गई है. नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद अब प्रत्याशी वोटरों को साधने में जुट गए है. हालांकि अभी प्रत्याशियों चुनाव चिन्ह आवंटित नहीं किया गया है, फिर भी उम्मीदवार अपनी ओर से कोई कसर छोड़ना नही चाहता है. वहीं, प्रशासन भी अपने स्तर से तैयारियों में जुटी हुई है.
जिला पंचायत कंट्रोल रूम स्थापित
पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव 2020-21 को मद्देनजर चुनावों से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए जिला पंचायत कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला पंचायत अधिकारी ने बताया कि दूरभाष नम्बर 01892-223209 पर नीलम कुमारी अधीक्षक एवं दूरभाष नम्बर 01892-223309 पर हंस राज ऑडिटर और रणजीत सिंह के मोबाइल नम्बर 8219511154 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं.
कंट्रोल रूम से जानकारी कर सकते हैं प्राप्त
इसके अतिरिक्त जिला पंचायत अधिकारी के मोबाइल नम्बर- 9418687246 पर भी सम्पर्क कर चुनावों से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. गौरतलब है कि प्रदेश में 3 चरणों में पंचायती राज चुनाव होने जा रहे हैं. यह प्रक्रिया 17, 19 और 21 को पूर्ण की जाएगी. इसके लिए जिला निर्वाचन आयोग की ओर से तमाम तैयारियां की जा रही है. इसी के मद्देनजर जिला कांगड़ा में चुनाव संबंधी कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए जिला स्तर पर जिला मुख्यालय धर्मशाला में जिला पंचायत कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है.
ये भी पढ़ेंः- ऊना में 3 युवकों से 9.48 ग्राम चिट्टा बरामद, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज