धर्मशाला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला कांगड़ा में कार्यक्रम के दौरान हुई अव्यवस्था को देखते हुए लोगों से माफी मांगी. सीएम ने मंच में संबोधन के दौरान कहा कि कार्यक्रम में जो अव्यवस्था हुई है उस के लिए माफी मांगता हूं.
सीएम ने कहा कि जल्द ही अगली बार कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में व्यवस्थित तरीके से एक कार्यक्रम किया जाएगा. जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में मौजूद पत्रकारों और सुरक्षाकर्मियों में कहासुनी हो गई. पत्रकारों का कहना था कि कार्यक्रम में खड़े होने की जगह नहीं है और सुरक्षाकर्मी बार-बार धक्का दे रहे थे. वहीं, इस घटना को देखते हुए स्वास्थय मंत्री विपिन परमार और सांसद किशन कपूर मंच से उतर आए और माहौल को शांत करवाने में जुट गए.
ये भी पढ़ें: बंडारू दत्तात्रेय बने हिमाचल के नए राज्यपाल, अनुराग ठाकुर ने कुछ इस अंदाज में दी बधाई