पालमपुर/कांगड़ा: जयराम मंत्रिमंडल की एक कैबिनेट मंत्री पर घोटाले के आरोप लगे हैं. सरकार पर मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बनाया जा रहा है. सरकार ने अभी तक इस मामले पर मंत्री के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की है.
पालमपुर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह के दीक्षांत समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मंत्री पर लगे आरोपों के मामले में फीडबैक आने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा. पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया की ओर से इस मामले में पीएम मोदी से शिकायत के एलान पर सीएम ने कहा कि अभी वह विधानसभा सत्र होने के कारण व्यस्त हैं. इस पर अभी थोड़ा इंतजार करना होगा. मंत्री ने भी इस पर अपना पक्ष रखा है.
अभिनेत्री कंगना रणौत के दफ्तर पर बुलडोजर चलने के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के शिमला स्थित घर को तोड़ने की बातों पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी पार्टी और सरकार का ऐसा कोई विचार नहीं है. लोगों ने यह बात महाराष्ट्र के एक मंत्री के बयान पर कही है. मंत्री के बयान से प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में रोष है.
वहीं, सीएम ने कहा कि कोविड-19 में भी सरकार ने लोगों की शिकायतों का मुख्यमंत्री हेल्पलाइन समेत अन्य माध्यमों से हल किया है. सड़कों के काम करने का पीक समय कोरोना काल में चला गया है, लेकिन इसके लिए लोक निर्माण विभाग के साथ बैठक हुई है. बैठक में टेंडर और बजट मुहैया करवाने की बात हुई है.
इस मौके पर विस अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, वन मंत्री राकेश पठानिया मौजूद रहे। इसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह में 1.75 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित प्रशिक्षु आवासीय भवन का भी उद्घाटन किया.