ETV Bharat / state

कांग्रेस की जमीन खिसक चुकी है, उखड़ने वाला है तंबू: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर - Himachal Pradesh poll result

शाहपुर विधानसभा के कलयाडा में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा का कैंपेन जोर शोर से चल रहा है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के हिमाचल में कांग्रेस की सुनामी के बयान पर कहा कि उन्हें अपना ख्याल रखना चाहिए. प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनेगी. मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि कांग्रेस की जो परिस्थिति है उसके बारे में अधिक कहना नहीं चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस की जमीन नीचे से खिसक चुकी है और कांग्रेस का तंबू उखड़ जाएगा.

Himachal Pradesh Election 2022
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 5:55 PM IST

Updated : Nov 3, 2022, 6:02 PM IST

धर्मशाला: भाजपा प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री सरवीण चौधरी के पक्ष में शाहपुर विधानसभा के कलयाडा में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछले पांच वर्ष विकास की दृष्टि से अभूतपूर्व रहे हैं. प्रदेश में चुनाव की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच चुकी है और भाजपा का कैंपेन जोर शोर से चल रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज चुनाव आयोग द्वारा गुजरात में भी चुनावों की घोषणा कर दी गई है. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि दोनों प्रदेश भाजपा के साथ हैं और दोनों ही प्रदेश भाजपा के साथ आगे बढ़ेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल और गुजरात दोनों जगह भाजपा की ही सरकार बनेगी. (Himachal Pradesh Election 2022) (CM Jairam Thakur)

नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के हिमाचल में कांग्रेस की सुनामी को लेकर दिए गए बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें अपना ख्याल रखना चाहिए. प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनेगी. कांग्रेस की जो परिस्थिति है उसके बारे में अधिक कहना नहीं चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस की जमीन नीचे से खिसक चुकी है और कांग्रेस का तंबू उखड़ जाएगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रियंका गांधी के कांगड़ा दौरे को लेकर कहा कि उनके आने से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को सुंदरनगर और सोलन में जनसभा को संबोधित करेंगे और उसके उपरांत 9 अक्टूबर को कांगड़ा और सुजानपुर में कार्यक्रम निर्धारित हुआ है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का बड़ा बयान.

उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि आज कांग्रेस की हालत दयनीय हो चुकी है. चुनाव का यह दौर ऐसे दौर में प्रवेश कर चुका है, जहां कांग्रेस पार्टी आज के इस दौर में देख रही है कि थोड़ी सी गुंजाइश निकल आए. जहा वह भी थोड़ा आराम और चैन की सांस ले. उन्होंने कहा कि पूरे देश में एक कोने से लेकर दूसरे कोने तक, जहां जिस राज्य में चुनाव होता जा रहा है. कांग्रेस पार्टी वहां पर सिमटती जा रही है.

उन्होंने कहा कि जो पार्टी आजाद भारत में सबसे ज्यादा समय तक सत्ता में रही आज उसकी हालत यह हो चुकी है कि जिंदगी का उनका सबसे खराब दौर चल रहा है. सीएम ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि हिमाचल और गुजरात में चुनाव हो रहा है, लेकिन कांग्रेस के नेता भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं, जबकि आमतौर पर यह होता है कि जिस प्रदेश में चुनाव होता है, तो नेता सारा काम छोड़कर चुनाव के प्रचार में जाता है. अब यह मालूम नहीं कि कांग्रेस के नेताओं ने यह तय कर दिया कि इस वक्त यात्रा पर भेज दो, ताकि वह हिमाचल ना आ सकें. क्योंकि उन्हें मालूम है कि राहुल गांधी हिमाचल आएंगे, तो कांग्रेस की स्थिति अच्छी नहीं होगी बल्कि और खराब स्थिति होगी.

पढ़ें- CPI (M) का घोषणा पत्र जारी, OPS और न्यूनतम वेतन 26 हजार देने का वादा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी देश में क्या जोड़ना चाहते हैं यह सबसे बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि अगर भारत जोड़ने की बात कांग्रेस उस वक्त करती जब जम्मू कश्मीर में धारा 370 थी. उन्होंने कहा कि भाजपा को इसलिए वोट देना चाहिए, ताकि धारा 370 हटाने वाले नेतृत्व के हाथों को और मजबूत किया जा सके.

सीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार में हिमाचल को 40 प्रतिशत शेयर देना पड़ता था, जबकि आज हिमाचल को 90 प्रतिशत शेयर विकास के लिए मिल रहा है. हिमाचल केवल 10 प्रतिशत शेयर दे रहा है. सीएम ने कहा कि जब सारे देश मे रिवाज बदल रहा है, तो हिमाचल में रिवाज क्यों नहीं बदलेगा? हिमाचल मन बना चुका है कि उसे मोदी जी के साथ चलना है. जयराम ठाकुर ने लोगों से अपील की कि अबकी जीत ऐतिहासिक होनी चाहिए.

धर्मशाला: भाजपा प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री सरवीण चौधरी के पक्ष में शाहपुर विधानसभा के कलयाडा में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछले पांच वर्ष विकास की दृष्टि से अभूतपूर्व रहे हैं. प्रदेश में चुनाव की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच चुकी है और भाजपा का कैंपेन जोर शोर से चल रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज चुनाव आयोग द्वारा गुजरात में भी चुनावों की घोषणा कर दी गई है. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि दोनों प्रदेश भाजपा के साथ हैं और दोनों ही प्रदेश भाजपा के साथ आगे बढ़ेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल और गुजरात दोनों जगह भाजपा की ही सरकार बनेगी. (Himachal Pradesh Election 2022) (CM Jairam Thakur)

नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के हिमाचल में कांग्रेस की सुनामी को लेकर दिए गए बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें अपना ख्याल रखना चाहिए. प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनेगी. कांग्रेस की जो परिस्थिति है उसके बारे में अधिक कहना नहीं चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस की जमीन नीचे से खिसक चुकी है और कांग्रेस का तंबू उखड़ जाएगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रियंका गांधी के कांगड़ा दौरे को लेकर कहा कि उनके आने से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को सुंदरनगर और सोलन में जनसभा को संबोधित करेंगे और उसके उपरांत 9 अक्टूबर को कांगड़ा और सुजानपुर में कार्यक्रम निर्धारित हुआ है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का बड़ा बयान.

उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि आज कांग्रेस की हालत दयनीय हो चुकी है. चुनाव का यह दौर ऐसे दौर में प्रवेश कर चुका है, जहां कांग्रेस पार्टी आज के इस दौर में देख रही है कि थोड़ी सी गुंजाइश निकल आए. जहा वह भी थोड़ा आराम और चैन की सांस ले. उन्होंने कहा कि पूरे देश में एक कोने से लेकर दूसरे कोने तक, जहां जिस राज्य में चुनाव होता जा रहा है. कांग्रेस पार्टी वहां पर सिमटती जा रही है.

उन्होंने कहा कि जो पार्टी आजाद भारत में सबसे ज्यादा समय तक सत्ता में रही आज उसकी हालत यह हो चुकी है कि जिंदगी का उनका सबसे खराब दौर चल रहा है. सीएम ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि हिमाचल और गुजरात में चुनाव हो रहा है, लेकिन कांग्रेस के नेता भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं, जबकि आमतौर पर यह होता है कि जिस प्रदेश में चुनाव होता है, तो नेता सारा काम छोड़कर चुनाव के प्रचार में जाता है. अब यह मालूम नहीं कि कांग्रेस के नेताओं ने यह तय कर दिया कि इस वक्त यात्रा पर भेज दो, ताकि वह हिमाचल ना आ सकें. क्योंकि उन्हें मालूम है कि राहुल गांधी हिमाचल आएंगे, तो कांग्रेस की स्थिति अच्छी नहीं होगी बल्कि और खराब स्थिति होगी.

पढ़ें- CPI (M) का घोषणा पत्र जारी, OPS और न्यूनतम वेतन 26 हजार देने का वादा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी देश में क्या जोड़ना चाहते हैं यह सबसे बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि अगर भारत जोड़ने की बात कांग्रेस उस वक्त करती जब जम्मू कश्मीर में धारा 370 थी. उन्होंने कहा कि भाजपा को इसलिए वोट देना चाहिए, ताकि धारा 370 हटाने वाले नेतृत्व के हाथों को और मजबूत किया जा सके.

सीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार में हिमाचल को 40 प्रतिशत शेयर देना पड़ता था, जबकि आज हिमाचल को 90 प्रतिशत शेयर विकास के लिए मिल रहा है. हिमाचल केवल 10 प्रतिशत शेयर दे रहा है. सीएम ने कहा कि जब सारे देश मे रिवाज बदल रहा है, तो हिमाचल में रिवाज क्यों नहीं बदलेगा? हिमाचल मन बना चुका है कि उसे मोदी जी के साथ चलना है. जयराम ठाकुर ने लोगों से अपील की कि अबकी जीत ऐतिहासिक होनी चाहिए.

Last Updated : Nov 3, 2022, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.