ETV Bharat / state

कांगड़ा एयरपोर्ट को राजनीतिक दृष्टि से न देखें, हवाई अड्डा बनने से विकास में आएगी तेजी: सीएम जयराम - सीएम जयराम ठाकुर का गग्गल एयरपोर्ट विस्तार पर बयान

गग्गल एअरपोर्ट के सिलसिले में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के बयान पर पलटवार किया है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि इसे राजनीतिक दृष्टि से नहीं देखा जाना चाहिए और सभी इसमें सहयोग करें.

CM jairam thakur on gaggal airport expansion
सीएम जयराम ठाकुर का गग्गल एयरपोर्ट विस्तार पर बयान
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 1:45 PM IST

Updated : Feb 19, 2020, 5:06 PM IST

ज्वालामुखी: गग्गल एअरपोर्ट के सिलसिले में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के बयान पर पलटवार किया है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि इसे राजनीतिक दृष्टि से नहीं देखा जाना चाहिए और सभी इसमें सहयोग करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर सभी से सहयोग मांगा गया है कयोंकि ये प्रदेश की जरूरत है.

सीएम जयराम ठाकुर ने ये बात बुधवार को मां ज्वाला के दर्शन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान की. सीएम ने कहा कि इस बात को सुनिश्चित करने की सरकार कोशिश कर रही है कि जिन लोगों की जमीन एयरपोर्ट विस्तार में आएगी, उन्हें उचित मुआवजा और पुनर्वास के लिए सरकार की ओर से मदद में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

वीडियो

सीएम ने कहा कि आपसी सहमति से इस पर विचार विमर्श किया जाए. पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण हिमाचल में कनेक्टिविटी कम है. उन्होंने कहा कि हवाई अड्डा बनने से विकास तेज गति से होगा और कांगड़ा, चंबा व मुख्यता धर्मशाला को इसका काफी फायदा होगा.

सीएम ने कहा कि शीतकालीन प्रवास के चलते 5 दिन के लिए वो कांगड़ा जिला के कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांगड़ा में बीते 4 दिन में लगभग साढ़े 300 करोड़ रुपए के उद्घाटन और शिलान्यास होने पर वे खुश हैं. इसमें बैजनाथ, कांगड़ा, इंदौरा व ज्वालामुखी शामिल रहे, जबकि बुधवार को देहरा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं.

cm in jawalaji
विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ में मां ज्वाला का आशीर्वाद लेते सीएम जयराम ठाकुर

जयराम ठाकुर ने कहा कि कांगड़ा एक बड़ा जिला है और विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. बता दें कि मुख्यमंत्री ने गोरख डिब्बी में पहली बार दर्शन किये. साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को शक्तिपीठ ज्वालामुखी में पवित्र ज्योतियों के दर्शन किये और मां ज्वाला का आशीर्वाद लिया.

इसके साथ ही पुजारी प्रशांत शर्मा ने उन्हें विधिवत दर्शन करवाये. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर के साथ उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार और विधायक रमेश धवाला भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री को प्रशासन की तरफ से माता का सिरोपा, चुन्नी और तस्वीर भी भेंट की गई.

CM jairam thakur on gaggal airport expansion
स्थानीय विधायक रमेश धवाला उन्हें मां ज्वाला की तस्वीर भेंट करते हुए

ये भी पढ़ें: पूर्व विधायक संजय रत्न से जयराम ने की मुलाकात, स्वतंत्रता सेनानी सुशील रत्न के निधन पर जताया दुख

ज्वालामुखी: गग्गल एअरपोर्ट के सिलसिले में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के बयान पर पलटवार किया है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि इसे राजनीतिक दृष्टि से नहीं देखा जाना चाहिए और सभी इसमें सहयोग करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर सभी से सहयोग मांगा गया है कयोंकि ये प्रदेश की जरूरत है.

सीएम जयराम ठाकुर ने ये बात बुधवार को मां ज्वाला के दर्शन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान की. सीएम ने कहा कि इस बात को सुनिश्चित करने की सरकार कोशिश कर रही है कि जिन लोगों की जमीन एयरपोर्ट विस्तार में आएगी, उन्हें उचित मुआवजा और पुनर्वास के लिए सरकार की ओर से मदद में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

वीडियो

सीएम ने कहा कि आपसी सहमति से इस पर विचार विमर्श किया जाए. पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण हिमाचल में कनेक्टिविटी कम है. उन्होंने कहा कि हवाई अड्डा बनने से विकास तेज गति से होगा और कांगड़ा, चंबा व मुख्यता धर्मशाला को इसका काफी फायदा होगा.

सीएम ने कहा कि शीतकालीन प्रवास के चलते 5 दिन के लिए वो कांगड़ा जिला के कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांगड़ा में बीते 4 दिन में लगभग साढ़े 300 करोड़ रुपए के उद्घाटन और शिलान्यास होने पर वे खुश हैं. इसमें बैजनाथ, कांगड़ा, इंदौरा व ज्वालामुखी शामिल रहे, जबकि बुधवार को देहरा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं.

cm in jawalaji
विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ में मां ज्वाला का आशीर्वाद लेते सीएम जयराम ठाकुर

जयराम ठाकुर ने कहा कि कांगड़ा एक बड़ा जिला है और विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. बता दें कि मुख्यमंत्री ने गोरख डिब्बी में पहली बार दर्शन किये. साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को शक्तिपीठ ज्वालामुखी में पवित्र ज्योतियों के दर्शन किये और मां ज्वाला का आशीर्वाद लिया.

इसके साथ ही पुजारी प्रशांत शर्मा ने उन्हें विधिवत दर्शन करवाये. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर के साथ उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार और विधायक रमेश धवाला भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री को प्रशासन की तरफ से माता का सिरोपा, चुन्नी और तस्वीर भी भेंट की गई.

CM jairam thakur on gaggal airport expansion
स्थानीय विधायक रमेश धवाला उन्हें मां ज्वाला की तस्वीर भेंट करते हुए

ये भी पढ़ें: पूर्व विधायक संजय रत्न से जयराम ने की मुलाकात, स्वतंत्रता सेनानी सुशील रत्न के निधन पर जताया दुख

Last Updated : Feb 19, 2020, 5:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.