ज्वालामुखी: गग्गल एअरपोर्ट के सिलसिले में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के बयान पर पलटवार किया है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि इसे राजनीतिक दृष्टि से नहीं देखा जाना चाहिए और सभी इसमें सहयोग करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर सभी से सहयोग मांगा गया है कयोंकि ये प्रदेश की जरूरत है.
सीएम जयराम ठाकुर ने ये बात बुधवार को मां ज्वाला के दर्शन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान की. सीएम ने कहा कि इस बात को सुनिश्चित करने की सरकार कोशिश कर रही है कि जिन लोगों की जमीन एयरपोर्ट विस्तार में आएगी, उन्हें उचित मुआवजा और पुनर्वास के लिए सरकार की ओर से मदद में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.
सीएम ने कहा कि आपसी सहमति से इस पर विचार विमर्श किया जाए. पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण हिमाचल में कनेक्टिविटी कम है. उन्होंने कहा कि हवाई अड्डा बनने से विकास तेज गति से होगा और कांगड़ा, चंबा व मुख्यता धर्मशाला को इसका काफी फायदा होगा.
सीएम ने कहा कि शीतकालीन प्रवास के चलते 5 दिन के लिए वो कांगड़ा जिला के कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांगड़ा में बीते 4 दिन में लगभग साढ़े 300 करोड़ रुपए के उद्घाटन और शिलान्यास होने पर वे खुश हैं. इसमें बैजनाथ, कांगड़ा, इंदौरा व ज्वालामुखी शामिल रहे, जबकि बुधवार को देहरा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं.
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांगड़ा एक बड़ा जिला है और विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. बता दें कि मुख्यमंत्री ने गोरख डिब्बी में पहली बार दर्शन किये. साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को शक्तिपीठ ज्वालामुखी में पवित्र ज्योतियों के दर्शन किये और मां ज्वाला का आशीर्वाद लिया.
इसके साथ ही पुजारी प्रशांत शर्मा ने उन्हें विधिवत दर्शन करवाये. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर के साथ उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार और विधायक रमेश धवाला भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री को प्रशासन की तरफ से माता का सिरोपा, चुन्नी और तस्वीर भी भेंट की गई.
ये भी पढ़ें: पूर्व विधायक संजय रत्न से जयराम ने की मुलाकात, स्वतंत्रता सेनानी सुशील रत्न के निधन पर जताया दुख