ETV Bharat / state

नगर निगम चुनाव: धर्मशाला में CM ने की जनसभा, भाजपा प्रत्याशियों के लिए मांगा समर्थन - Himachal latest news

बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में धर्मशाला में सीएम जयराम ठाकुर ने जनसभा की. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. सीएम ने कहा कि धर्मशाला शहर विकास की दृष्टि से अपेक्षित रहा, क्योंकि कांग्रेस के नेता एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा में व्यस्त रहे.

CM Jairam Thakur helds meetings in Dharamshala
फोटो
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 7:36 PM IST

धर्मशाला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को धर्मशाला नगर निगम के विभिन्न वार्डो में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने लोगों से नगर निगम चुनाव में भरपूर समर्थन देने का आग्रह किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के लोगों ने पिछले 3 वर्षों में भाजपा को भारी समर्थन दिया है. जिसके परिणामस्वरूप भाजपा ने लोकसभा, विधानसभा उप-चुनावों और पंचायती राज संस्थाओं तथा शहरी स्थानीय निकायों के सभी चुनावों में जीत दर्ज की है.

वीडियो.

कांग्रेस पर वार

जयराम ठाकुर ने कहा कि 2012 से 2017 तक प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी. धर्मशाला नगर निगम में भी कांग्रेस का शासन था, फिर भी जमीनी स्तर पर कोई भी कार्य नहीं हुए. धर्मशाला शहर विकास की दृष्टि से अपेक्षित रहा, क्योंकि कांग्रेस के नेता एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा में व्यस्त रहे.

राज्य के प्रत्येक क्षेत्र में संतुलित व समग्र विकास

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार ने राज्य के प्रत्येक क्षेत्र का संतुलित और समग्र विकास सुनिश्चित किया है. उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया है जो कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान किसी कारणों से विकास से वंचित रहें. सीएम जयराम ठाकुर ने इस दौरान विपक्ष दल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

शिमला के बाद धर्मशाला प्रदेश का दूसरा महत्वपूर्ण शहर

जयराम ठाकुर ने कहा कि धर्मशाला और प्रदेश की अन्य नगर निगमों में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों की जीत से इन शहरों का योजनाबद्ध और व्यवस्थित विकास सुनिश्चित हो सकेगा. शिमला के बाद धर्मशाला प्रदेश का दूसरा महत्वपूर्ण शहर है और राज्य सरकार इसके सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और राजनीतिक महत्व को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.

वहीं, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी, वन मंत्री राकेश पठानिया, सांसद किशन कपूर ने भी इस अवसर पर जनसभा को सम्बोधित किया. लोगों से धर्मशाला शहर के विकास को सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम चुनावों में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को समर्थन देने का आग्रह किया.

ये भी पढ़ेंः- परीक्षाओं से संबंधित जानकारी के लिए विद्यार्थी आ सकते हैं स्कूल: राजकुमार शर्मा

धर्मशाला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को धर्मशाला नगर निगम के विभिन्न वार्डो में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने लोगों से नगर निगम चुनाव में भरपूर समर्थन देने का आग्रह किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के लोगों ने पिछले 3 वर्षों में भाजपा को भारी समर्थन दिया है. जिसके परिणामस्वरूप भाजपा ने लोकसभा, विधानसभा उप-चुनावों और पंचायती राज संस्थाओं तथा शहरी स्थानीय निकायों के सभी चुनावों में जीत दर्ज की है.

वीडियो.

कांग्रेस पर वार

जयराम ठाकुर ने कहा कि 2012 से 2017 तक प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी. धर्मशाला नगर निगम में भी कांग्रेस का शासन था, फिर भी जमीनी स्तर पर कोई भी कार्य नहीं हुए. धर्मशाला शहर विकास की दृष्टि से अपेक्षित रहा, क्योंकि कांग्रेस के नेता एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा में व्यस्त रहे.

राज्य के प्रत्येक क्षेत्र में संतुलित व समग्र विकास

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार ने राज्य के प्रत्येक क्षेत्र का संतुलित और समग्र विकास सुनिश्चित किया है. उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया है जो कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान किसी कारणों से विकास से वंचित रहें. सीएम जयराम ठाकुर ने इस दौरान विपक्ष दल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

शिमला के बाद धर्मशाला प्रदेश का दूसरा महत्वपूर्ण शहर

जयराम ठाकुर ने कहा कि धर्मशाला और प्रदेश की अन्य नगर निगमों में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों की जीत से इन शहरों का योजनाबद्ध और व्यवस्थित विकास सुनिश्चित हो सकेगा. शिमला के बाद धर्मशाला प्रदेश का दूसरा महत्वपूर्ण शहर है और राज्य सरकार इसके सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और राजनीतिक महत्व को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.

वहीं, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी, वन मंत्री राकेश पठानिया, सांसद किशन कपूर ने भी इस अवसर पर जनसभा को सम्बोधित किया. लोगों से धर्मशाला शहर के विकास को सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम चुनावों में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को समर्थन देने का आग्रह किया.

ये भी पढ़ेंः- परीक्षाओं से संबंधित जानकारी के लिए विद्यार्थी आ सकते हैं स्कूल: राजकुमार शर्मा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.