धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कांगड़ा प्रवास के दौरान 3 फरवरी को धर्मशाला (CM Jairam Dharamshala tour)पहुंचेंगे. इस प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आगामी चुनावों को लेकर बैठक करेंगे. वहीं, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज धर्मशाला के सभागार में भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विभिन्न वेलफेयर बोर्ड की बैठकों में भाग (Jairam meeting in Kangra)लेंगे. 3 फरवरी वीरवार को सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री सर्किट हाउस हमीरपुर से एनआईटी हमीरपुर के लिए रवाना होंगे.
एनआईटी हमीरपुर से 10:15 मुख्यमंत्री धर्मशाला के लिए उड़ान भरेंगे 10:30 पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर धर्मशाला के पुलिस मैदान में उतरेगा. भाजपा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे. 10:35 पर मुख्यमंत्री का काफिला धर्मशाला सर्किट हाउस के लिए रवाना होगा. उसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सर्किट हाउस धर्मशाला में आयोजित होने वाली विभिन्न बैठकों में भाग लेंगे.मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव सर्किट हाउस धर्मशाला में होगा 4 फरवरी को सुबह 9:20 पर मुख्यमंत्री का काफिला गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज धर्मशाला के सभागार के लिए रवाना होगा.
सभागार में आयोजित होने वाली शेड्यूल कास्ट वेलफेयर बोर्ड, स्टेट लेवल संत रविदास वेलफेयर बोर्ड व वाल्मीकि वेलफेयर बोर्ड की बैठकों में भाग लेंगे. 3:30 पर मुख्यमंत्री का काफिला पुलिस मैदान की और रवाना होगा, जहां पर 3:45 पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर वापिस शिमला के लिए उड़ान भरेगा.
ये भी पढ़ें :केंद्रीय बजट को राठौर ने बताया आंकड़ों का मायाजाल, कहा: सत्ता वापसी भाजपा के लिए 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने'