ETV Bharat / state

18 अक्टूबर को सीयू लेगा MA का एंट्रेंस टेस्ट, 5 विषयों में मेरिट के आधार पर मिलेगा दाखिला - central university

केंद्रीय विश्वविद्यालय 18 अक्तूबर को देश-प्रदेश में एमए के लिए प्रवेश परीक्षा लेगा. सीयू के परीक्षा नियंत्रक संजीव शर्मा ने बताया कि इसके लिए 15 केंद्रों को चयनित किया गया है, जबकि 7600 के करीब अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा देंगे.

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 8:40 PM IST

Updated : Oct 6, 2020, 8:58 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर अध्ययन कार्यक्रमों के पांच विषयों में स्नातक में प्राप्त अंकों के आधार पर छात्रों को प्रवेश मिलेगा. इन विषयों की प्रवेश परीक्षा नहीं ली जाएगी. इन विषयों में अभ्यर्थियों को बिना प्रवेश परीक्षा के ही एडमिशन दी जाएगी.

जानकारी के अनुसार केंद्रीय विश्वविद्यालय 18 अक्टूबर को देश-प्रदेश में एमए के लिए प्रवेश परीक्षा लेगा. इस दौरान संस्कृत, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान, पंजाबी और फाइन आर्ट्स ‌(चित्रकला) विषयों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं करेगा.

इस विषयों में स्नातकोत्तर अध्ययन कार्यक्रमों में प्रवेश स्नातक परीक्षा में प्राप्त किए गए अंकों की मेरिट के आधार पर दिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि सीयू धर्मशाला 18 अक्टूबर को एमए में पढ़ाई के लिए प्रवेश परीक्षा लेगा. इसके लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड साइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. इस प्रवेश परीक्षा का 30 अक्टूबर को परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. उसके बाद प्रवेश की आगामी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी.

वहीं, सीयू के परीक्षा नियंत्रक संजीव शर्मा ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय 18 अक्टूबर को देश-प्रदेश में एमए में प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन करेगा. इसके लिए 15 केंद्रों को चयनित किया गया है, जबकि 7600 के करीब अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा देंगे. वहीं, पांच विषयों में स्नातक परीक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट आधार पर प्रवेश दिया जाएगा.

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर अध्ययन कार्यक्रमों के पांच विषयों में स्नातक में प्राप्त अंकों के आधार पर छात्रों को प्रवेश मिलेगा. इन विषयों की प्रवेश परीक्षा नहीं ली जाएगी. इन विषयों में अभ्यर्थियों को बिना प्रवेश परीक्षा के ही एडमिशन दी जाएगी.

जानकारी के अनुसार केंद्रीय विश्वविद्यालय 18 अक्टूबर को देश-प्रदेश में एमए के लिए प्रवेश परीक्षा लेगा. इस दौरान संस्कृत, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान, पंजाबी और फाइन आर्ट्स ‌(चित्रकला) विषयों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं करेगा.

इस विषयों में स्नातकोत्तर अध्ययन कार्यक्रमों में प्रवेश स्नातक परीक्षा में प्राप्त किए गए अंकों की मेरिट के आधार पर दिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि सीयू धर्मशाला 18 अक्टूबर को एमए में पढ़ाई के लिए प्रवेश परीक्षा लेगा. इसके लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड साइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. इस प्रवेश परीक्षा का 30 अक्टूबर को परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. उसके बाद प्रवेश की आगामी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी.

वहीं, सीयू के परीक्षा नियंत्रक संजीव शर्मा ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय 18 अक्टूबर को देश-प्रदेश में एमए में प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन करेगा. इसके लिए 15 केंद्रों को चयनित किया गया है, जबकि 7600 के करीब अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा देंगे. वहीं, पांच विषयों में स्नातक परीक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट आधार पर प्रवेश दिया जाएगा.

Last Updated : Oct 6, 2020, 8:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.