धर्मशाला: केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला और यूएस में इंडियाना यूनिवर्सिटी पेंसिलवेनिया ने हाल ही शैक्षिक एवं शोध के क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने बताया कि हिप्र केंवि ने हमेशा देश एवं विदेश के प्रख्यात शिक्षण संस्थाओं के साथ शिक्षा और शोध के क्षेत्र में सहयोग को प्राथमिकता दी है और यह समझौता ज्ञापन उसी कड़ी में उठाया गया एक कदम है. यह समझौता ज्ञापन बंगलूरू में प्रो. बंसल द्वारा हस्ताक्षरित किया गया. (Indiana University of Pennsylvania) (Central University Dharamshala)
इस अवसर पर अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल में विशेषतः इंडियाना विश्वविद्यालय से डॉ. लारा लुएत्कहंस, डॉ. मिचेल पेत्रुच्ची, कॉमनवेल्थ विश्वविद्यालय, पेंसिलवेनिया से डॉ. टॉप शावर; कुटज टाउन विश्वविद्यालय, पेंसिलवेनिया के अध्यक्ष डॉ. केनेथ हाकिनसन, मिलर्सविले विश्वविद्यालय, पेंसिलवेनिया के अध्यक्ष डॉ. डेनियल वुबाह और डॉ. पीटर गारलैंड और डॉ. अनीता मीहन उपस्थित रहे दोनों विश्वविद्यालयों में शिक्षा और शोध के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने और इस समझौता ज्ञापन को अमलीजामा पहनाने में फिलाडेल्फिया राज्य की एम्बेसडर कनिका चौधरी की विशेष भूमिका रही.
केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने बताया कि यह समझौता ज्ञापन अन्य बिंदुओं के अलावा मुख्यतः तीन विषयों पर केंद्रित रहेगा. दोनों विश्वविद्यालय संयुक्त शोध प्रोजेक्ट्स पर कार्य करेंगे. जिसके लिए अध्यापकों और शोधार्थियों के एक्सचेंज पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा. शोध के लिए दोनों विश्वविद्यालय शोध के ऐसे विषयों एवं क्षेत्रों का चयन करेंगे जो कि मुख्यतः विज्ञान, पर्यटन, जन नीति, अध्यापक शिक्षा, प्रबंधन, जर्नलिज्म एवं मीडिया से सम्बंधित होंगे. (CU Dharamshala and IU Pennsylvania signed MoU)
इसके साथ ही प्रो. बंसल ने बताया कि दोनों विश्वविद्यालय छात्रों द्वारा प्राप्त किये जाने वाले कोर्स क्रेडिट की शेयरिंग पर भी साथ मिलकर काम करेंगे. इसके लिए दोनों विश्वविद्यालय स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर ऐसे कोर्सेज की पहचान करते हुए उन कोर्सेज को विकसित करेंगे इससे दोनों विश्वविद्यालयों के छात्रों को अधिक लाभ होगा और उन्हें अधिक विशेषज्ञता वाले अध्यापकों से सीखने के अवसर मिलेंगे और साथ ही उच्च गुणवत्ता और सार्थकता वाले पाठ्यक्रम को सीखने का भी अवसर प्राप्त होगा.
इसके अलावा दोनों विश्वविद्यालय संयुक्त/दोहरी डिग्री कार्यक्रमों के ऊपर भी साथ मिलकर कार्य करेंगे जिसे यूजीसी द्वारा भी अब महत्त्व दिया जा रहा है. ऐसे संयुक्त डिग्री कार्यक्रम दोनों विश्वविद्यालयों के लिए एक मील का पत्थर साबित होंगे. जिनसे छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय एक्सपोजर मिलेगा. प्रो. बंसल ने बताया कि शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में विभिन्न विषयों पर सहयोग से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता को बढ़ाया जा सकेगा. जो कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति–2020 का मुख्य उद्देश्य भी है.
उन्होंने बताया कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ शिक्षा और शोध के क्षेत्र के विभिन्न आयामों पर गहन चर्चा हुई और साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस समझौता ज्ञापन को बहुत शीघ्र क्रियान्वित किया जाएगा. जिसके लिए दोनों विश्वविद्यालय जल्दी ही कार्य करना शुरू कर देंगे. अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल दोनों विश्वविद्यालयों में अत्यधिक सहयोग एवं शैक्षिक संसाधनों के आपसी उपयोग के प्रति बहुत आशान्वित एवं प्रसन्न दिखा.
प्रो. बंसल ने यह भी बताया कि कुटजटाउन विश्वविद्यालय, पेंसिलवेनिया के अध्यक्ष डॉ. केनेथ हाकिनसन और मिलर्सविले विश्वविद्यालय, पेंसिलवेनिया के अध्यक्ष डॉ. डेनियल वुबाह ने भी हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के साथ शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने और समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित करने की इच्छा जाहिर की है. केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति को पेंसिलवेनिया में विश्वविद्यालयों में पधारने के लिए आमंत्रित भी किया है.
इस पर प्रो. बंसल ने खुशी जाहिर करते हुए यह बताया कि हिप्र केंवि द्वारा शीघ्र ही इन दो अमरीकी विश्वविद्यालयों के साथ भी शिक्षा एवं शोध के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जायेंगे. प्रो. बंसल ने इस अवसर पर पूरे विश्वविद्यालय परिवार, अध्यापकों, गैर-शैक्षणिक स्टाफ, शोधार्थियों और छात्रों को बधाई दी है और इस समझौता ज्ञापन को विश्वविद्यालय के लिए ऐतिहासिक करार दिया है. (Indiana University of Pennsylvania signed MoU)
ये भी पढ़ें: KANGRA: कृषि विवि ने प्रदेश की पारंपरिक फसलों के साथ गहनों को GI दिलाने के प्रयास किए शुरू