धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अप्रैल महीने से आरंभ हो रही है. बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष दसवीं व 12वीं की परीक्षा में करीब 28 हजार अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए बैठेंगे.
पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक है छात्रों की संख्या
स्कूल शिक्षा बोर्ड से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले वर्ष दसवीं में 1 लाख 4 हजार 323 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. 12वीं में 86 हजार 633 विद्यार्थी परीक्षा में अपीयर हुए थे. वहीं इस वर्ष दसवीं में एक लाख 16 हजार 949 तथा 12वीं में एक लाख 974 विद्यार्थी परीक्षा के लिए अपीयर होंगे.
एसओएस में क्या है आंकड़े
इसके अलावा एसओएस में पिछले वर्ष दसवीं में 10 हजार 599 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. वहीं, इस वर्ष दसवीं में 14 हजार 838 अपीयर हो रहे हैं. गत वर्ष 12वीं में एसओएस में 15 हजार 85 परीक्षार्थी अपीयर हुए थे. इस बार 13 हजार 91 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे. पिछले वर्ष 8वीं एसओएस में 402 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी तो इस वर्ष 701 विद्यार्थी परीक्षा के लिए अपीयर होंगे.
स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने दी जानकारी
स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि कोविड-19 के कारण परिस्थितियां बदली है और परीक्षा के शेड्यूल को भी आगे बढ़ाया गया है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष विद्यार्थियों की पढ़ाई ऑनलाइन कक्षाओं के जरिए हुई है.
ऑफलाइन परीक्षाओं की तैयारियां पूरी
उन्होंने कहा कि ऑफलाइन परीक्षाओं की तैयारियां बोर्ड द्वारा की जा चुकी हैं और परीक्षाओं के उपरांत कोविड-19 की चुनौतियों के बावजूद बोर्ड द्वारा 18 जून 2021 तक दसवीं व जमा दो के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.
पढ़ें: कर्ज की प्रिटिंग प्रेस से सांसद तक का सफर...ऐसे स्वभाव के व्यक्ति थे रामस्वरूप शर्मा