धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के अध्यक्ष और प्रदेश बीजेपी महामंत्री त्रिलोक कपूर ने धर्मशाला में प्रेसवार्ता में कहा कि लोकसभा चुनाव, विधानसभा उप चुनाव के बाद पंचायत और नगर निकाय समेत नगर निगम चुनाव में बीजेपी की तीसरी परीक्षा है. इस परीक्षा में भी बीजेपी कांग्रेस को करारी शिकस्त देगी.
बीजेपी साफ करेगी कांग्रेस का सूपड़ाः कपूर
उन्होंने कहा कि बीजेपी पंचायती राज चुनावों और नगर निकाय चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार है. बीजेपी पंचायती राज चुनाव सहित नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ करेगी. उन्होंने कहा कि इसी के मद्देनजर नगर निगम धर्मशाला के लिए होने वाले चुनावों को लेकर बीजेपी ने बैठक आयोजित कर नगर निगम पर जीत हासिल करने के लिए रणनीति तैयार की है.
बीजेपी ने तय किया 40 सीटें जीतने का लक्ष्य
हिमाचल बीजेपी के महामंत्री त्रिलोक कपूर ने कहा कि जिला परिषद के लिए कांगड़ा में बीजेपी ने 40 सीटों को जीतने का लक्ष्य तय किया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव के दौरान बीजेपी द्वारा कांग्रेस से पिछले चुनाव का बदला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पालमपुर विधानसभा में पार्टी जीत नहीं पाई थी, लेकिन बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रही इंदू गोस्वामी को राज्यसभा में भेजा है.
पालमपुर में खाता भी नहीं खुल पाएगी कांग्रेस
हिमाचल बीजेपी महामंत्री त्रिलोक कपूर ने कहा कि नगर निगम चुनाव में कांग्रेस का पालमपुर में खाता भी नहीं खुलेगा. पालमपुर को लेकर कांग्रेस ने हमेशा राजनीति की है, लेकिन इस बार बीजेपी ने पूरी तैयारी कर रखी है. उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों को लेकर पार्टी का सर्वे का एक चरण पूरा हो गया है. सर्वे में जो प्रत्याशी सामने आएगा पार्टी उसे ही प्रत्याशी बनाएगी.
ये भी पढ़ेंः प्रदेश के चार जिलों से हटाया गया नाइट कर्फ्यू, इस शर्त पर कोचिंग खोलने की भी अनुमति