धर्मशाला: प्रदेश के देहरा और धर्मशाला में बनने वाले केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर के लिए वित्त मंत्रालय से कुल 740.79 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली है. कार्य तीन वर्ष में पूरा करना होगा. इस पर धर्मशाला से बीजेपी विधायक विशाल नैहरिया ने खुशी जताई है.
अनुराग ठाकुर को कहा शुक्रिया
बीजेपी विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि यह बजट सीयू भवन का निर्माण ही नहीं करेगा, बल्कि युवाओं के भविष्य के निर्माण के लिए भी यह बजट रास्ता प्रशस्त करेगा. विधायक विशाल नैहरिया ने केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए जारी बजट के लिए केंद्र सरकार और केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर का धन्यवाद किया है. साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भी विशेष रुप से धन्यवाद किया है.
केंद्र और राज्य सरकार की तारीफ
विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार हिमाचल प्रदेश सीयू परिसर निर्माण के लिए हमेशा से ही प्रयासरत रही है. इसी का नतीजा है कि सीयू के निर्माण के लिए दोनों ही सरकारें एकजुटता के साथ कार्य कर रही है. सीयू के मामले को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने प्रयास जारी रखा, जबकि केंद्र में केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री डटे रहे. भाजपा हमेशा डबल इंजन की सरकार का नारा देती आई है और सीयू निर्माण का कार्य इसका जीता जागता उदाहरण है.
ये भी पढ़ें- मंडी शिवरात्रि का CM जयराम ने किया शुभारंभ, देव ध्वनियों की गूंज उठी छोटी काशी
ये भी पढ़ें- रात साढ़े 11 से सवा 12 बजे तक ऑनलाइन जमा नहीं होंगे बिल, ये है वज