धर्मशाला: कांगड़ा जिला के धर्मशाला में पत्रकारों के साथ बातचीत में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि पिछले कई वर्षों से कांग्रेस सहित कुछ अन्य राजनीतिक दलों ने इस समाज को अपने वोट बैंक का प्रयोग करते हुए लोगों के भाजपा के प्रति भड़काने का प्रयास ही किया है. उन्होंने कहा कि ओवेशी जैसे नेता देश के लिए बड़ा खतरा हैं, जाेकि देश को बांटने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अब सुमदाय बंटने वाला नहीं हैं.
भाजपा किसी समुदाय विशेष की दुशमन नहीं: जमाल सिद्दीकी
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में अल्पसंख्यकों को आत्म निर्भर बनाने को लेकर काम किया है. यह इस बात का परिणाम भी है कि आज अल्पसंख्यक समाज भाजपा के साथ जुड़ा भी है. चाहे वह सामाजिक हो या फिर शैक्षणिक क्षेत्र, हर जगह इस वर्ग के उत्थान के लिए कदम भाजपा सरकार द्वारा केंद्र ही नहीं बल्कि प्रदेश सरकार द्वारा भी उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा किसी समुदाय विशेष की दुशमन नहीं है, और यह इस बात का परिणाम भी है कि जब भाजपा का गठन हुआ था तो उस समय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण अड़वानी, मुरली मनोहर जोशी के साथ मुस्लिम नेता हाजी सिंकदर बख्त भी मौजदू थे.
टूटे पुल को संवाद के माध्यम से जोड़ने की कोशिश की जाएगी: जमाल सिद्दीकी
राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा ने अल्पसंख्यक के नेता बनाने का प्रयास किया है और उन्हें चुनाव मैदान में भी उतारा जा रहा है. उन्होंने माना कि भले ही हिमाचल प्रदेश में नहीं लेकिन देश के कई अन्य राज्यों में कुछ लोग बंटे जरूर हैं, लेकिन आपस में टूटे पुल को संवाद के माध्यम से जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कहा कि यह संवाद प्रक्रिया प्रत्येक देश के प्रत्येक राज्य में शुरू हो चुकी है, जिसमें जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक भाजपा की विचारधारा को ले जाने का काम भी शुरु किया गया है.
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा ही जीत दर्ज करेगी. प्रदेश में जल्द हज कमेटी का गठन होगा. कोरोना के चलते पहले सब यात्राएं बंद भी रही हैं, लेकिन अब परिस्थितियां कुछ सामान्य भी होने लगी हैं. जैसे ही सब कुछ सामान्य हो जाएगा तो आगे व्यवस्थाएं बनेगी.
महबूबा मुफ्ती सही मायने में पाकिस्तान की एजेंट: जमाल सिद्दीकी
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता कोई बंधन नहीं चाहती है. जम्मू एंड कश्मीर में मुफ्ती और अब्दुला की सरकार में खानदानी लोग ही आगे बढ़ पाते थे. आम आदमी पीड़ित था, अब आम आदमी को विकास मिल रहा है. महबूबा मुफ्ती सही मायने में पाकिस्तान की एजेंट हैं, जिन्होंने अपना रंग दिखा दिया है. पहले महबूबा मुफ्ती ने झंडे को हाथ लगाने से मना किया था और अब इमरान खान से हाथ मिला रही हैं. इससे स्पष्ट होता है कि यह लोग पाकिस्तान एजेंट हैं, जो देश की एकता और अखंडता के दुश्मन हैं.
जल्द ही फ्लॉप होंगे ओवैसी: जमाल सिद्दीकी
जमाल सिद्दीकी ने कहा कि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं. हिमाचल की बेटी ने भी आवाज उठाई तो उसकी सुरक्षा छीन ली गई. उद्धव ठाकरे राजनीतिक दुश्मनी निकालने का काम कर रहे हैं. जमाल सिद्दीकी ने आरोप लगाया कि असदुद्दीन ओवैसी द्वारा जिन्ना की तरह देश को बांटा जा रहा है, लेकिन जल्द ही ओवैसी फ्लॉप होंगे. ओवैसी के बिहार में जो 5 विधायक जीतकर आए हैं, वो कुछ नहीं कर पा रहे. असम में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी और पश्चिम बंगाल में भी कमल खिलेगा.
ये भी पढ़ें: रिब्बा स्वास्थ्य केंद्र में ITBP के 50 जवानों को लगा कोरोना का टीका, 28 दिन बाद दी जाएगी दूसरी खुराक