धर्मशाला: भाजपा मंडल धर्मशाला हर एक नागरिक को सीएए के बारे में जागरूक करेगी. इसके लिए 15 जनवरी तक धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया जाएगा.
स्थानीय विधायक विशाल नैहरिया ने सीएए को लेकर मंडल भाजपा की ओर से आयोजित संगोष्ठी के दौरान कहा कि वे सीएए के समर्थन में आम जनता को जागरूक करेंगे. जनता को बताया जाएगा कि सीएए नागरिकता देने वाला अधिनियम है.
भाजपा मंडल का प्रत्येक कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जाकर समाज के हर वर्ग को सीएए के बारे में जागरूक करेगा. सीएए के प्रति जागरूकता को लेकर भाजपा ने सोशल मीडिया का भी सहारा लिया है.
नैहरिया ने कहा कि 30 दिसंबर को भाजपा कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया था कि पूरे देश में एक करोड़ हैशटैग ट्वीटर पर करके दिखाएंगे, जिसका हिमाचल में भी अच्छा रिजल्ट देखने को मिला है. 30 दिसंबर को 65 हजार ट्वीट एक साथ हिमाचल प्रदेश से किए गए हैं.
ये भी पढ़े: अब रात को नहीं करनी पड़ती खेतों की पहरेदारी, सोलर फेंसिंग किसानों के लिए बनी वरादान