पालमपुर: नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है. उद्योग मंत्री और नगर निगम चुनाव में पालमपुर के प्रभारी बिक्रम ठाकुर व भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर व अन्य नेताओं की मौजूदगी में संकल्प पत्र जारी किया गया. भाजपा नेताओं ने नगर निगम में जोरदार जीत दर्ज करने के साथ पालमपुर में विकास के नए आयाम स्थापित करने का दावा किया है.
उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि पालमपुर नगर निगम चुनाव हो रहे हैं. पालमपुर पर्यटन, वीरभूमि व चाय नगरी के कारण जाना जाता है, लेकिन यह दुर्भाग्य रहा है कि जो पालमपुर को स्थान आज से पहले मिलना चाहिए था, वह नहीं मिला. नगर परिषद के माध्यम से जो सुविधाएं चाहे वह स्वच्छता, स्ट्रीट लाइट, पक्की सड़कें, सीवरेज, पार्किंग है उससे मात्र 3500 लोगों को फायदा होना था. परन्तु नगर परिषद इस काम को भी पूरा नहीं कर पाई. उसके साथ-साथ अब पालमपुर के साथ लगते कस्बे घुघर, लोहाना आइमा, बिंद्रावन, चौकी, राजपुर, बनूरी, भरमात, बांदला में विकास कहीं नजर नहीं आया.
20 जनवरी 2021 को पालमपुर को नगर निगम का दर्जा मिला था
उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि 20 जनवरी 2020 को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पालमपुर को नगर निगम का दर्जा दिया था. पहले 776 वर्ग मीटर इसका दायरा था. इसे बढ़कर 14.2 वर्ग किलोमीटर किया गया है. पालमपुर को हम किस प्रकार से आगे ले जा सकते हैं उसके बारे में हमने चुनावी घोषणा पत्र में विस्तृत जानकारियां दी हैं.
उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि पालमपुर मूलभूत व अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ आगे बढ़े. इसमें अच्छा पीने के लिए पानी, सुंदर सड़कें, स्ट्रीट लाइट, सभी वार्डों में पार्किंग की व्यवस्था इत्यादि शामिल है. संकल्प पत्र में स्वच्छता एवं स्वास्थ, वन संरक्षण, सौंदर्यकरण व पर्यटन विकास, पेयजल आपूर्ति, सड़क एवं यातायात, गरीबी एवं रोजगार संबंधी उपाय, शिक्षा का विकास स्वास्थ्य सुविधाएं, युवा महिला विकास, विद्युत आपूर्ति और इसके साथ में प्रशासनिक सुधार किस प्रकार से की जाए, इन सभी बातों का वर्णन घोषणापत्र में किया गया है.
ये भी पढ़ेंः- बीजेपी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र से तैयार किया अपना संकल्प पत्र: राणा